Weather Update: पूरे देश में मानसून सक्रिय है और कई राज्यों में लगातार तेज बारिश हो रही है। इस वर्षा की वजह से कई इलाकों जलमग्न हो गए हैं और नदियां उफान पर है। इससे कई इलाकों बाढ़ से गंभीर समस्याएं पैदा हो गई है और प्रभावित इलाके को लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी देश के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। एमआईडी के मुताबिक दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान समेत देश के दूसरे राज्यों में लगातार बारिश हो सकती है।
IMD के अनुसार आज से दिल्ली-एनसीआर से बारिश फिर से शुरू हो सकती है और अगले तीन दिन तक गरज के साथ हल्की से भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत में बुधवार से बारिश-संबंधित गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
एमआईडी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 29 और 30 जुलाई को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने का पू्र्वानुमान है।
वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) अनुसार आज, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार आफत की बारिश हो रही है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।