Weather Today: उत्तर भारत पहाड़ों से लेकर मैदान जबरदस्त ठंडा का प्रकोप है। हालांकि पिछले दो तीन दिनों से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन अगले सप्ताह यानि सोमवार से एकबार फिर मौसम के मिजाज के बदलने का पूर्वानुमान है। गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में नए साल 2023 के पहले दिन से ही मौसम बेहद सर्द बना हुआ है।
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अभी तो ठंड में थोड़ी राहत है लेकिन अगले 2-3 दिन बाद ठंड में एकबार फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल शुक्रवार से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है जिसके कारण अगले 2 से 3 दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर के आसार नहीं हैं। लेकिन उसके बाद ठंडा फिर लौटेगा।
Under its influence, light/moderate scattered to widespread rainfall/snowfall over Jammu-Kashmir-Ladakh-Gilgit-Baltistan-Muzaffarabad, Himachal Pradesh and Uttarakhand during 21st to 27th with its peak intensity isolated heavy rainfall/snowfall during 24th to 26th January
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 20, 2023
---विज्ञापन---
पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद सर्द बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी के साथ-साथ बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 26 जनवरी के बीच इन इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी तेज हो सकती है। इसके साथ ही 23 से 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में बारिश हल्की बारिश के आसार हैं। बर्फबारी के बाद एक बार फिर शीतलहर चल सकती है।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 21.01.2023:
YouTube Link: https://t.co/WprSpBqzWP
Facebook Link: https://t.co/3nrxxql48y
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 21, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि 22 जनवरी तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात जारी रहेगी। लेकिन उसके बाद 23 से 27 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां तेज करेगा। उस अवधि के दौरान व्यापक बारिश और हिमपात होगा।
24 और 25 जनवरी को बारिश और हिमपात की तीव्रता सबसे अधिक होगी। 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है। 24 और 27 जनवरी के बीच उपर्युक्त राज्यों में बारिश बढ़ सकती है और 24 और 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है।