---विज्ञापन---

देश

Weather Today: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो यहां होगी बारिश

Weather Today: उत्तर भारत के तमाम इलाकों में नए साल 2023 के पहले दिन से ही मौसम बेहद बेहद सर्द बना हुआ है। उत्तर भारत के पूरे मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पर रही है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो अभी तो ठंड में कुछ राहत है लेकिन अगले 3 से 4 […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Jan 21, 2023 12:12
Weather Today

Weather Today: उत्तर भारत के तमाम इलाकों में नए साल 2023 के पहले दिन से ही मौसम बेहद बेहद सर्द बना हुआ है। उत्तर भारत के पूरे मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पर रही है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो अभी तो ठंड में कुछ राहत है लेकिन अगले 3 से 4 दिन बाद ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल शुक्रवार से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है जिसके कारण अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर के आसार नहीं के बराबर हैं।

आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला सा नजर आया है। यहां शनिवार सुबह जब लोग उठे तो धुंध चादर फैली हुई नजर आई। मौसम विभाग इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर चुका है। अगले हफ्ते अगले हफ्ते से पड़ेगी। 26 जनवरी तक बारिश का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सीधा असर अब दिल्ली में दिखने लगेगा।

---विज्ञापन---

पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज बेहद सर्द बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी के साथ-साथ बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 26 जनवरी के बीच इन इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी तेज हो सकती है। इसके साथ ही 23 से 26 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में बारिश हल्की बारिश के आसार हैं। बर्फबारी के बाद एक बार फिर शीतलहर चल सकती है।

 

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि 22 जनवरी तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात जारी रह सकता है। 23 और 27 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां तेज करेगा। उस अवधि के दौरान व्यापक बारिश और हिमपात होगा। 24 और 25 जनवरी को बारिश और हिमपात की तीव्रता सबसे अधिक होगी। 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है। 24 और 27 जनवरी के बीच उपर्युक्त राज्यों में बारिश बढ़ सकती है और 24 और 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है।

 

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 21, 2023 08:08 AM
संबंधित खबरें