---विज्ञापन---

Watch Video: राहुल गांधी गोवा से घर लाए ‘छोटा मेहमान’; सोनिया गांधी भी हुईं खुश, नाम रखा ‘नूरी’

Watch Video Rahul Gandhi Gifted Little Puppy ‘Noori’ To Sonia Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को विश्व पशु दिवस के मौके पर एक नए सदस्य को घर लाए। इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसका नाम ‘नूरी’ है और यह उनकी मां सोनिया गांधी के लिए उपहार है। राहुल इसे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 4, 2023 15:02
Share :
Rahul Gandhi Gifted Little Puppy 'Noori' To Sonia Gandhi
Rahul Gandhi Gifted Little Puppy 'Noori' To Sonia Gandhi

Watch Video Rahul Gandhi Gifted Little Puppy ‘Noori’ To Sonia Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को विश्व पशु दिवस के मौके पर एक नए सदस्य को घर लाए। इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसका नाम ‘नूरी’ है और यह उनकी मां सोनिया गांधी के लिए उपहार है। राहुल इसे गोवा से लाए हैं। राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किए वीडियो में गोवा यात्रा के बारे में बताया है। गोवा में वे एक परिवार से मिले। उस परिवार ने उन्हें ‘नूरी’ भेंट में दी।

---विज्ञापन---

गोवा से लौटने के बाद राहुल गांधी उसे नई दिल्ली स्थित मां सोनिया गांधी के घर ले गए और मां सोनिया को उपहार देकर अचरज में डाल दिया। बता दें कि गोवा से लौटने के बाद राहुल गांधी ने एयरपोर्ट से अपने घर तक की सवारी मेट्रो से की। राहुल गांधी अगस्त में गोवा गए थे। यहां वे कुत्ते पालने वाले दंपत्ति शरवानी पित्रे के घर गए थे। जहां उन्हें यह कुत्ता मां सोनिया के लिए भेंट में मिला।

वीडियो में देखा जा सकता है मां सोनिया गांधी शुरुआत में तो इस उपहार को लेने के लिए इच्छुक नहीं थी लेकिन बाद में वह बाहर आईं और उसे गोद में उठा लिया। राहुल गांधी ने बताया कि नूरी 2-3 घंटे की यात्रा करके दिल्ली पहुंची है। वहीं सोनिया गांधी ने नूरी को देखकर कहा कि यह बहुत प्यारी है। सोनिया ने उपहार के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद भी दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 04, 2023 02:20 PM
संबंधित खबरें