TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

मोटिवेशनल स्पीकर Vivek Bindra फंसे मुश्किल में, 8 दिन में ही ऐसा क्या हुआ जो नई दुल्हन ने कराई FIR?

Vivek Bindra Latest Update: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से विवाद के बीच एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

Vivek Bindra Motivational Speaker
FIR Against Motivational Speaker Vivek Bindra: 6 दिसंबर को शादी हुई। अभी हाथों से शादी की मेहंदी उतरी ही थी। हनीमून पीरियड चल रहा था कि 8 दिन में आखिर ऐसा क्या हो गया कि नई नवेली दुल्हन थाने पहुंच गई। उसने पति के खिलाफ FIR तक दर्ज करा दी। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी पुलिस को दिया। बात हो रही है दुनियाभर में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की, जो पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं, लेकिन अब वे एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उन पर उनकी पत्नी यानिका ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

इतना पीटा कि कान का पर्दा फटा

यानिका ने नोएडा के सेक्टर-126 थाने की पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। शिकायत पर एक्शन लेकर FIR 14 दिसंबर को दर्ज की गई थी, लेकिन मामला अब सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस विभाग ने FIR ऑनलाइन की तो मामला खुल गया। सवाल पूछे जाने पर पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया है कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही आगे कुछ का जा सकेगा। वहीं आरोप हैं कि विवेक ने पत्नी यानिका को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके कान का पर्दा तक फट गया। यह भी पढ़ें: केरल के सीरियल किलर को फिर मिली 2 दिन की पेरोल, जानिए अब क्यों जेल से बाहर आएगा ‘रिपर’ जयनंदन?

खुद को बिजनेस गुरु कहते विवेक बिंद्रा

विवेक बिंद्रा इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं और खुद को बिजनेस गुरु बताते हैं। उनके कई यूट्यूब चैनल हैं। वे दुनियाभर के लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं। अब उनके खिलाफ पत्नी से घरेलू हिंसा करने की शिकायत दी गई है। इसमें पीड़िता के भाई गाजियाबाद के चंदर नगर निवासी वैभव क्वात्रा ने बताया कि यानिका और विवेक की शादी ललित मानगर होटल में गत 6 दिसंबर को ही हुई थी। सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजिडेंस में विवेक का घर है, जहां उनके साथ मां भी रहती है। यह भी पढ़ें: Rape केस में पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक, महिला ने सुनाई थी 9 लोगों की हैवानियत की कहानी

मां से बहस के समय किया था बीच बचाव

वैभव ने बताया कि गत 7 दिसंबर को देररात करीब 3 बजे विवेक अपनी मां प्रभा से किसी बात पर बहसबाजी कर रहे थे। यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया और बुरी तरह पीटा। विवेक ने यानिका को इतना पीटा कि उसके पूरे शरीर पर घाव हैं। उसके कान का पर्दा फट गया, जिसका इलाज दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। विवेक ने यानिका के बाल नोचे, जिससे सिर में भी घाव हैं। उसने मोबाइल तक तोड़ दिया। यह भी पढ़ें: किस समलैंगिक पुरुष को होते हैं पीरियड्स? एक बार फिर मासिक धर्म और पेड लीव पर बेबाक बोलीं Smriti Irani


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.