---विज्ञापन---

Vistadome in Kashmir : कश्मीर में कल से चलेगी विस्टाडोम ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं

Vistadome in Kashmir: जम्‍मू-कश्‍मीर का सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। यहां 19 अक्‍टूबर से विशेष विस्‍टाडोम ट्रेन शुरू होने जा रही है। उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा इस विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 18, 2023 21:25
Share :
Vistadome in Kashmir, Vistadome train, Kashmir, passengers,special facilities
कश्मीर में कल से विस्टाडोम ट्रेन चलेगी।

Kashmir First Vistadome Train : धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की यात्रा अब और खूबसूरत और सुकूनदेह होने वाली है। कल यानी 19 अक्टूबर से यहां विशेष विस्‍टाडोम ट्रेन शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन में सफर और यात्रा को चार चांद लगा देगा। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित यह ट्रेन स्थानीय और पर्यटकों दोनों यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस सुविधा का उद्घाटन 19 अक्टूबर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर करेंगे।

सफर के लिए कितना देना होगा किराया
शिमला की तरह उत्तर रेलवे कश्मीर में विस्टाडोम (पारदर्शी कोच) विशेष ट्रेन बडगाम से बनिहाल के बीच 19 अक्तूबर से अगले साल 18 जनवरी तक चलेगी जो कुल 184 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन में सफर करने के लिए 180 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Pune Road Accident : पेट्रोल टैंकर ने स्कूटर को टक्कर मारी, 3 वर्षीय जुड़वां बहनों की मौत, माता-पिता घायल

कितना लंबा होगा विस्टाडोम ट्रेन का रूट
रेलवे अधिकारी ने बताया कि उत्तर रेलवे ने महीनों पहले एक सफल परीक्षण किया था, जिसमें बडगाम से बारामूला तक का मार्ग शामिल था। उन्होंने कहा कि विस्टाडोम कोच बडगाम से बनिहाल तक सुंदर रेलवे ट्रैक पर रूटीन पर चलने के लिए तैयार है। यह ट्रेन यात्रा के दौरान प्रमुख पड़ावों में बडगाम, श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग, काजीगुंड और बनिहाल पहुंचेगी। विस्टाडोम (पारदर्शी कोच) कुल 90 किमी का सफर तय करेगी, इस रूट में 12 स्टेशन पड़ेंगे।

---विज्ञापन---

यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
विस्टाडोम ट्रेन में एक 40 सीटों वाला एसी कोच है, इसमें बड़ी ग्लास की खिड़कियां, एलईडी लाइट्स, घूमने वाली सीटें और एक इनबिल्ट जीपीएस-आधारित सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं हैं। यात्री सुरम्य कश्मीर घाटी की यात्रा करते समय कांच के माध्यम से मनोरम दृश्यों का आनंद लेंगे। इस खास ट्रेन में सवार लोगों को बाहर का 360 डिग्री व्‍यू देखने को मिलता है। कोच स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और सीसीटीवी कैमरे जैसी सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित हैं।

पर्यटकों को मिलेगा अनूठा अनुभव
रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस ग्लास-सीलिंग ट्रेन की शुरुआत का उद्देश्य कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह यात्रियों को सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर गर्मियों में केसर के खेतों और शरद ऋतु में सुनहरे चिनार के पत्तों तक, क्षेत्र की सुंदरता का अनुभव करने का एक अनूठा और आरामदायक तरीका प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : शिंदे ने 22 लोकसभा सीटों पर ठोका दावा, महायुति में सीट बंटवारे पर पेंच फंसना तय

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 18, 2023 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें