Meenakshi Lekhi remark: केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने विपक्षी सांसदों को चेतावनी दी कि वे उनके भाषण में बाधा डालना बंद करें, ऐसा न हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके घरों तक पहुंच जाए। बीते दिन गुरुवार (3 अगस्त) को दिल्ली सेवा विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान यह धमकी दी गई।
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने विपक्षी सांसदों से कहा, ‘एक मिनट शांत रहो, तुम्हारे घर ना ईडी आ जाए।’ वहीं, जब उनके बयान पर आपत्ति जताई गई, तो लेखी ने कहा कि ये टिप्पणी मजाक में की गई थी।
लेखी ने संसद में बोलते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक का बचाव कर रही थीं।
विपक्ष ने आलोचना की
मंत्री की टिप्पणी की विपक्ष ने आलोचना की है। दिल्ली में आप सरकार की आलोचना करते हुए उनके भाषण के दौरान, कुछ विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जताई और कहा कि केंद्र सरकार ने विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया है।
लेखी के बयान के जवाब में आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार की मंत्री मीनाक्षी लेखी को देखिए। वह संसद में विपक्षी सांसदों को फर्जी ईडी छापों की खुलेआम धमकी दे रही हैं। इस धमकी भरे बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी छापों का दुरुपयोग करते हैं।’
और पढ़ें – राहुल गांधी क्या लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, मोदी सरनेम केस में SC के फैसले के क्या हैं मायने?
सत्ता के नशे में चूर Modi सरकार की मंत्री @M_Lekhi को देखिए
Parliament में विपक्षी सांसदों को खुलेआम ED के फर्जी छापे की धमकी दे रही है।
ये धमकी भरा बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि PM मोदी, विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ED छापों का गलत इस्तेमाल करते हैं। pic.twitter.com/RfWi9qiSwP
— AAP (@AamAadmiParty) August 3, 2023
TMC, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी मीनाक्षी लेखी के बयान की निंदा की है। विपक्षी नेताओं ने बार-बार आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने और विपक्ष को चुप कराने के लिए ईडी के निदेशक के कार्यालय का दुरुपयोग कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।