---विज्ञापन---

देश

Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू, जल्द जारी होगा नॉटिफिकेशन

Vice President Election: दो दिन पहले उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से ही नए उपराष्ट्रपति को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। आज इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भी अपडेट दे दिया है। EC ने बताया कि इसको लेकर पहले ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Jul 23, 2025 13:58
Vice President Election in india
Photo Credit- Social Media

Vice President Election: चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए इलेक्शन पर अपडेट दिया है। आयोग ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ‘चुनाव आयोग पहले ही 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां शुरू कर चुका है। दरअसल, 21 जुलाई की रात को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं, बीते दिन उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया। धनखड़ ने अपना पद छोड़ने के पीछे स्वास्थ्य कारण बताए। अब इलेक्शन कमीशन उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराएगा।

चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है- EC

इलेक्शन कमीशन ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया कि ‘इलेक्शन कमीशन ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं। इसके बाद अब जल्द ही इससे जुड़ी अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली जाएंगी और इस पद के लिए चुनाव कब कराया जाएगा इसका ऐलान कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बीजेपी के शीर्ष नेताओं से नाराजगी या महाभियोग के प्रस्ताव पर जल्दबाजी, क्या है जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी?

Vice President Election

---विज्ञापन---

इलेक्शन कमीशन ने प्रेस नोट में कहा कि ‘गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की अधिसूचना जारी की। इसके बाद अब चुनाव कराया जाएगा। इस पर EC ने कहा कि ‘चुनाव आयोग को अनुच्छेद 324 के तहत भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार है।’

क्या-क्या तैयारियां शुरू हो चुकी हैं?

इलेक्शन कमीशन ने बताया कि ‘इस चुनाव के लिए जो तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं, उनमें राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों के नाम, रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के नामों को फाइनलाइज करना। इसके अलावा सभी पूर्व उपराष्ट्रपतियों के चुनावों का बैकग्राउंड तैयार करने का काम किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: भारत के उपराष्ट्रपति को कितनी मिलती है सैलरी? पद छोड़ने के बाद भी मिलेंगी ये सुविधाएं

First published on: Jul 23, 2025 12:50 PM