---विज्ञापन---

यूपी के महोबा में BJP नेता की मौत से मचा हड़कंप, परिजन बोले-इनकी हत्या हुई

Uttar Pradesh Mahoba BJP Leader Death: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक बीजेपी नेता की संदिग्ध तरीके से हत्या कर दी गई है। बीजेपी नेता का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में कर रही है। मगर अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 17, 2024 13:46
Share :
Mahoba BJP Leader Murder

Uttar Pradesh Mahoba BJP Leader Death: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक बीजेपी नेता की हत्या हो गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की वजह पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भी मौके से फरार हो गए हैं। जिले के सभी बड़े नेता और विधायक सदमे में हैं।

परिजनों ने लगाया लूट का आरोप

यूपी के महोबा स्थित चरखारी कोतवाली क्षेत्र से यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीजेपी नेता सचिन पाठक को कुछ लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवार का आरोप है कि लूट के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है। इसी कड़ी में परिवार के लोगों ने पुलिस से मौत की वजह का जल्द खुलासा करने की मांग की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बीवी को बिस्तर पर दूसरे संग देख ‘कातिल’ बना पति, प्रेमी की हत्या और पत्नी की हालत गंभीर

हत्या की वजह 

खबरों की मानें तो हत्या की वजह लूट बताई जा रही है। दरअसल सचिन पाठक ने हाथों ने अंगूठी और गले में चेन पहनी थी। हालांकि उनकी अंगूठी, चेन, मोबाइल और नगदी गायब मिली। ऐसे में पुलिस को शक है कि किसी ने लूटपाट को अंजाम देने के लिए सचिन की हत्या कर दी। परिजनों ने भी लूट और हत्या की आशंका जताई है। इस हत्याकांड के पीछे किसी आपसी रंजिश का खुलासा नहीं हो सका है।

---विज्ञापन---

पुलिस कर रही मामले की जांच

सचिन पाठक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। कई बड़े नेताओं और विधायकों ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया है। यूपी सरकार के मंत्री राकेश राठौर भी मौके पर पहुंचे थे। बता दें कि सचिन पाठक भाजपा युवा मोर्चा मण्डल के अध्यक्ष थे। ऐसे में उनकी हत्या के बाद आसपास के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। घटना के बाद इलाके के लोगों ने बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है। पुलिस ने मामले की FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- 9 साल की बच्ची को रेप के बाद थमाए 20 रुपये, नागपुर से आया हैरान करने वाला मामला

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 17, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें