Today’s Latest News, 01 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 01 May 2023, Updates…
राहुल गांधी बोले- तीन सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है
राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था। भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी। पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है।
पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था। भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी। पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है मतलब जो भी ये काम करते… pic.twitter.com/NJH1csz2Ws
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
Renovation Row: भाजपा ने केजरीवाल के आवास के बाहर दिया धरना
जीर्णोद्धार विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया। बता दें कि एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार ने कोरोना काल के दौरान अरविंद केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Bharatiya Janata Party workers stage indefinite sit-in protest outside Delhi CM Arvind Kejriwal's residence over the renovation row
Earlier, during a protest, BJP alleged that Delhi Govt has spent Rs 45 crore on the renovation of Arvind Kejriwal's residence during Covid… pic.twitter.com/cArkBAWXIA
— ANI (@ANI) May 1, 2023
मामले को लेकर भाजपा सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि AAP और अरविंद केजरीवाल हमेशा मुद्दे को भटकाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार कार्य पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने लोगों का पैसा बर्बाद किया और उन्हें इसका जवाब देना होगा। आज हमारे कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया है और यह जारी रहेगा। एलजी ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
येदियुरप्पा बोले- हम 135 से 140 सीटें जीतने जा रहे हैं
बेंगलुरु: भाजपा के घोषणापत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में सभी बिंदुओं को शामिल किया गया है और यह एक बहुत अच्छा घोषणापत्र है। इसके आधार पर, हम राज्य में आगामी चुनावों में लगभग 135 से 140 सीटें जीतने जा रहे हैं।
Bengaluru | All the points have been covered in the manifesto and it is a very good manifesto. On its basis, we are going to win about 135 to 140 seats in the upcoming elections in the state," says former Karnataka CM BS Yediyurappa pic.twitter.com/zUNOgPRItB
— ANI (@ANI) May 1, 2023
मुख्यमंत्री बोम्मई बोले- पीएम कभी नहीं रोए, कांग्रेस 9 सालों से रो रही है
कांग्रेस के CryPM PayCM सोशल मीडिया अभियान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी नहीं रोए, यह कांग्रेस है जो पिछले 9 सालों से रो रही है और लोगों को भी उनके लिए सहानुभूति नहीं है।
#WATCH | "PM has never cried, it is Congress who has been crying for the past 9 years and people also don't have sympathy for them…," says Karnataka CM Basavaraj Bommai on Congress' CryPMPayCM social media campaign pic.twitter.com/cHfsHUjTFK
— ANI (@ANI) May 1, 2023
पुंछ में सिलेंडर ब्लास्ट, चार लोग झुलसे, एक गंभीर
जम्मू और कश्मीर: पुंछ में गैस सिलेंडर फटने की खबर है। हादसे में चार लोग झुलस गए। इनमें तीन मामूली जबकि एक शख्स गंभीर रूप से झुलसा है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जुलाफकार अहमद ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे चार लोगों को यहां लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है। गहरे जलने वाले व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा और बाकी ठीक हैं।
Poonch, J&K | We rushed our ambulance after getting information about the cylinder blast. Four people were brought here, out of which 3 had minor burns & one had major burns. After giving first aid they have been admitted here. A person with deep burns will be referred to medical… pic.twitter.com/tKhmzeRQnz
— ANI (@ANI) May 1, 2023
पंजाब: फिरोजपुर में बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, नशे की खेप बरामद
फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने रविवार रात करीब 11:55 बजे पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन को मार गिराया। मामला फिरोजपुर जिले के सेठा वाला गांव के पास का है। ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान करीब 2.5 किलोग्राम हेरोइन के 3 पैकेट और अन्य पदार्थ बरामद किए गए।
और पढ़िए – Punjab Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव से हुई मौतों की घटना कोई पहली नहीं; जानें ऐसे 10 बड़े हादसे
Yesterday at about 11:55 PM, BSF troops deployed at the border heard a buzzing sound of a suspected flying object (drone) entering from Pakistan to Indian territory in the area near Setha Wala village in Ferozepur District. BSF troops recovered a big pouch containing 3 packets of… pic.twitter.com/WMur80KTqR
— ANI (@ANI) May 1, 2023
देश में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,282 नए मामले सामने आए है। इतने ही घंटे में कोरोना के 6,037 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 47,246 है।
#COVID19 | India reports 4,282 new cases and 6,037 recoveries in the last 24 hours; the active caseload stands at 47,246.
(Representative image) pic.twitter.com/XO9gWG7Uh0
— ANI (@ANI) May 1, 2023
खुद को अधिकारी बताकर दिया नौकरी का झांसा, रेप के आरोप में गिरफ्तार
गुजरात: वडोदरा पुलिस ने विराज पटेल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी कथित तौर पर खुद को गुजरात सीएमओ का अधिकारी और गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी का अध्यक्ष बताता था। आरोपी पर नौकरी देने का वादा कर एक महिला से बलात्कार का भी आरोप है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Gujarat | A person namely Viraj Patel arrested for allegedly posing as an official of Gujarat CMO and president of the Gujarat International Finance Tec-City and raping a woman on the promise of giving her a job. A case registered aginst accused under relevant sections of IPC:… pic.twitter.com/uJy3hdNOqt
— ANI (@ANI) May 1, 2023
केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप को किया ब्लॉक
केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप को ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी इन मोबाइल मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल पाकिस्तान से संदेश प्राप्त करने और उसे फैलाने के लिए करते थे।
Central Government blocks 14 mobile messenger apps. It is reported that terrorists used these mobile messenger apps to spread the message and receive messages from Pakistan.
— ANI (@ANI) May 1, 2023
शीजान खान ने पासपोर्ट वापसी के लिए दायर की अर्जी
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में शीजान खान ने पासपोर्ट वापसी के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। टीवी एक्टर शीजान खान के पासपोर्ट को पुलिस ने जब्त किया था। अब पासपोर्ट वापसी के लिए शीजान ने वसई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। शीजान खान की इस अर्जी पर वसई कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।
Actress Tunisha Sharma death case | Television actor Sheezan Khan filed an application in Vasai court to return his passport seized by police. Vasai court will hear this application of Sheezan Khan tomorrow.
— ANI (@ANI) May 1, 2023
गुजरात और महाराष्ट्र स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “गुजरात ने अपनी चौतरफा प्रगति के साथ-साथ अपनी अनूठी संस्कृति के कारण छाप छोड़ी है।”
Prime Minister Narendra Modi extends greetings on the occasion of Gujarat Sthapana Diwas.
"Gujarat has made a mark due to its all-round progress as well as its unique culture," tweets PM Modi pic.twitter.com/55mliv0MaR
— ANI (@ANI) May 1, 2023
बता दें कि आज महाराष्ट्र स्थापना दिवस भी है। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों को भी राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मैं आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Prime Minister Narendra Modi extends wishes on Maharashtra Day.
"I pray for the continued progress of Maharashtra in the years to come," tweets PM Modi pic.twitter.com/hkXD7P8eKR
— ANI (@ANI) May 1, 2023
केदारनाथ धाम में सुबह से बर्फबारी जारी, उत्तराखंड पुलिस ने की ये अपील
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में आज सुबह से ही लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी और बिगड़ते मौसम को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कृपया मौसम को देखते हुए सावधान रहें और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा शुरू करें। आपातकालीन सहायता के लिए 112 डायल करें।
Uttarakhand | There is continuous snowfall in Kedarnath Dham since this morning. Please be careful in view of the weather and start the journey according to the weather forecast. Dial 112 for emergency assistance: Uttarakhand Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2023
जम्मू-कश्मीर: सांबा में AIIMS की निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, पाया काबू
जम्मू-कश्मीर: सांबा में AIIMS की निर्माणाधीन इमारत में आग लगने की घटना सामने आई। ज़िला विकास आयुक्त अभिषेक शर्मा ने बताया, “टावर नंबर 6 में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। हमने दमकल और PCR को फोन किया और वह मौके पर पहुंच गए थे। दमकल ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”
जम्मू-कश्मीर: सांबा में AIIMS की निर्माणाधीन इमारत में आग लगने की घटना सामने आई।
ज़िला विकास आयुक्त अभिषेक शर्मा ने बताया, "टावर नंबर 6 में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। हमने दमकल और PCR को फोन किया और वह मौके पर पहुंच गए थे। दमकल ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत होने… pic.twitter.com/FcZiHa2lBo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2023
दमन और दीव: दमन में वाहन निर्माण कंपनी में लगी आग
दमन और दीव: दमन के हथियावल इलाके में एक वाहन निर्माण कंपनी रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Daman & Diu | A fire broke out in a vehicle manufacturing company, Rawalvasiya Yarn Dyeing Pvt Ltd, in the Hathiyawal area of Daman. Around 15 fire engines reached the spot to control the fire. No casualties have been reported in this fire incident. pic.twitter.com/4BhtDVNu4N
— ANI (@ANI) April 30, 2023
कंगना बोली- 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था
हरिद्वार: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं केदारनाथ जाऊं और मैं वहां जाऊंगी। पीएम मोदी जिस गुफा में गए थे, वहां जाने के सवाल पर कंगना ने कहा कि मैं उन सब जगहों पर जाऊंगी जो मशहूर है।वहीं, 2024 को लेकर उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उत्सुकता है और मुझे लगता है कि 2024 में भी वही होगा जो 2019 में हुआ था। बता दें कि कंगना हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होने पहुंची थीं।
#WATCH उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हरिद्वार पहुंची। कंगना रनौत ने दक्षिण काली मंदिर में पूजा की और गंगा आरती में हिस्सा लिया। कंगना रनौत केदारनाथ के दर्शन करने भी जाएंगी। (30.04) pic.twitter.com/I4XXS1xCUl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2023
और पढ़िए – Wrestlers Vs WFI: दिल्ली पुलिस ने 7 महिला शिकायतकर्ताओं को मुहैया कराई सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश
दिल्ली: स्पेशल सेल और यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपराधी को दबोचा
दिल्ली: स्पेशल सेल और यूपी पुलिस ने 30 अप्रैल और 1 मई की दरमियानी रात को मेरठ से पुलिस और अपराधियों के बीच हुई संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद अपराधी रंजीत झा को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि रंजीत झा और उनके सहयोगी थाना आदर्श नगर के पास 30 अप्रैल को हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे। उसका साथी भागने में सफल रहा। आगे की तलाश जारी है।