नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा के लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने मणिपुर मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग उठाई कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मामले पर बयान दें। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम संसद में चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
आज का दिन भी हंगामेदार रहने की संभावना है। संसद के दोनों सत्रों में आज भी मणिपुर हिंसा को लेकर जोरदार हंगामे के आसार हैं। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर BJP को घेरने की रणनीति बनाई है तो BJP ने भी बंगाल और राजस्थान में महिला हुए अत्याचार को लेकर गठबंधन का मुकाबला करने की योजना तैयार की है।
संसद में सुबह दस बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी। बैठक में विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर जाने के कार्यक्रम पर चर्चा होगी। इसके बाद विपक्षी सांसद सुबह साढ़े दस बजे गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे। मणिपुर के मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा और पीएम के बयान की मांग पर विपक्ष कायम है। लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने कार्यस्थगन नोटिस दिया।
बता दें, कांग्रेस के साथ कई विपक्षी दल मणिपुर हिंसा मामले में सरकार को घेरने में लगी है। इधर सत्ता पक्ष बंगाल और राजस्थान की घटना को लेकर विपक्ष पर पलटवार करने को तैयार है। संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने आज बीजेपी सांसद धरना देंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन के सांसद भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे।
गौरतलब है कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा को लेकर अड़ा है। विपक्ष का कहना है कि जब तक मणिपुर में हुई हिंसा पर खुद पीएम मोदी सदन में आकर जवाब नहीं देते हैं तब तक विपक्ष की मांग जारी रहेगी। इधर हिंसा मामले में सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने पर सहमत है।