Today Headlines, 30 June 2023: अगर आपने अपना पैन और आधार लिंक नहीं किया तो आज ही कर लें। 30 जून आखिरी तारीख है। इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार, पैन-आधार की लिंकिंग अनिवार्य है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
- पीएम मोदी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे मेवाड़ में जनसभा करेंगे। उनके साथ वसुंधरा राजे और राठौड़ भी रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल शुक्रवार को बेरोजगार युवाओं को भत्ते की तीसरी किश्त भेजेंगे।
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। वे आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को चाबी वितिरित करेंगे।
आज का इतिहास
2023 के छठे महीने का आज अंतिम दिन है। हम और आप साल का आधा सफर तय कर चुके हैं। कॉमिक्स के बारें में अब बच्चे भले न जानते हों, लेकिन एक दशक पहले मनोरंजन का एक अच्छा साधन था। 1938 में 30 जून को बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स के पन्नों पर नजर आया था। उसके बाद सुपरमैन दुनियाभर के बच्चों का पसंदीदा किरदार बन गया।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: तमिलनाडु के राज्यपाल ने सेंथिल बालाजी को कैबिनेट से किया बर्खास्त, CM बोले- हम फैसले को चुनौती देंगे