---विज्ञापन---

बीजेपी मना रहा है ‘विभाजन विभीषिका दिवस’, सभी जिले में निकाला जाएगा मौन जुलूस

नई दिल्ली: बीजेपी आजादी के अमर शहीदों की याद में आज ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ मना रहा है। दिल्ली में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता शांति मार्च में शामिल होंगे। ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों की मूर्तियां के आस-पास […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 14, 2022 09:27
Share :

नई दिल्ली: बीजेपी आजादी के अमर शहीदों की याद में आज ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ मना रहा है। दिल्ली में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता शांति मार्च में शामिल होंगे। ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों की मूर्तियां के आस-पास स्वच्छता का कार्यक्रम किया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन के असहनीय दर्द को झेलने वालों की याद में विभाजनकारी दिवस मनाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल इस दिवस की शुरुआत करते हुए कहा था कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों-भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान गंवानी पड़ी।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा था कि विभाजन के कारण हुई हिंसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग विस्थापित हो गए और कई ने जान गंवा दी। उन लोगों के बलिदान और संघर्ष की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किए जाने का निर्णय लिया गया।

आपको बता दें कि भारत का बटवारा देश के लिए किसी विभीषिका से कम नहीं थी। इसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है। ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन ने पाकिस्तान को 1947 में भारत के विभाजन के बाद एक मुस्लिम देश के रूप में मान्यता दी थी। लाखों लोग विस्थापित हुए थे और बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के चलते कई लाख लोगों की जान चली गई थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 14, 2022 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें