Telangana traffic Police giving pending challans 90% discount: देश के सभी राज्यों की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कई नियम बना रखे हैं, लेकिन भारी संख्या में लोग इसका पालन नहीं करते हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर देते हैं। ऐसा करने पर वाहन चालक पर जुर्माना लगाया जाता है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो चालान नहीं भरते हैं और लंबे समय तक वे पेंडिंग में ही रहते हैं। अब तेलंगाना सरकार पेंडिंग चालान भरने पर 90% का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 26 दिसंबर से शुरू हो चुका है और इसकी आखिरी तारीख 10 जनवरी है। ऐसे में जिन लोगों पर पेंडिंग चालान हैं, वह आखिरी तारीख से पहले अपने चालान भर दें।
हल्के मोटर वाहनों/भारी मोटर वाहनों पर 60% छूट
तेलंगाना परिवहन विभाग ने मंगलवार को कहा कि सरकारी आदेश (जीओ) नंबर 659 के अनुसार, जिन लोगों पर पेंडिंग चालान हैं, वे ई-चालान वेबसाइट पर विजिट कर अपने चालान भर दें। तेलंगाना सरकार के आदेश के मुताबिक, दोपहिया वाहनों को पेंडिंग चालान पर 80% की छूट दी जाएगी। जबकि टीएसआरटीसी बसों को पेंडिंग चालान पर 90% डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, हल्के मोटर वाहनों/भारी मोटर वाहनों के लिए 60% का जुर्माना माफ करने का निर्णय लिया गया है।
Hyderabad: Telangana Transport, Roads & Buildings (Tr-I) Department issued the Government Order (GO) No. 659 on Tuesday, December 26, offering discount on pending traffic challans in Telangana from December 26 to January 10, 2024.#TrafficChallandiscount pic.twitter.com/kWToApO6y5
---विज्ञापन---— Khursheed Baig (@khursheed_09) December 26, 2023
ऐसे भरें ऑनलाइन पेंडिंग चालान
- सबसे पहले तेलंगाना वाहन ई-चालान की वेबसाइट पर लॉग इन करें
- वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद चालान वाले बटन पर क्लिक कीजिए
- इसके बाद अपने वाहन की डिटेल्स दर्ज करें
- इतना करने के बाद आपके सामने सभी पेंडिंग चालान आ जाएंगे
- पेंडिंग चालान को भरने के लिए पेंमेंट पर क्लिक करें
- इतना करने के बाद आपसे डिस्काउंट के बाद चालान भरने के लिए कहा जाएगा
- इसके बाद आप अपने पेंडिंग चालान को भर सकते हैं