---विज्ञापन---

गोल्ड स्मगलिंग का अटपटा तरीका, सेनेटरी पैड्स और ब्लाउज में छुपाकर ले जा रहे थे तस्कर सोना, एयरपोर्ट पर दबोचे गए

Gold Smuggling: एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने ब्लाउस और सूखे मेवे से सोने की बड़ी खेप जब्त की। यहां पर अधिकारियों ने तीन अलग-अलग मामलों में 67 लाख रुपये मूल्य का 1.13 किलोग्राम सोना बरामद किया है।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 21, 2023 21:53
Share :
गोल्ड स्मगलिंग का अटपटा तरीका, सेनेटरी पैड्स और ब्लाउज में छुपाकर ले जा रहे थे तस्कर सोना, एयरपोर्ट पर दबोचे गए

Gold Smuggling: बेंगलुरु में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से 1.13 किलोग्राम सोना बरामद किया है। अधिकारियों ने तस्करों के पास से 67 लाख रुपये के मूल्य का प्योर गोल्ड जब्त कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा तमिलनाडु के त्रिची हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने सैनिटरी नैपकिन में 612 ग्राम सोने की तस्करी करने का भंडाफोड़ कर किया है। इसकी कीमत 37.58 लाख रुपये बताई जा रही है।

तस्करों ने सोने की स्मगलिंग करने में कर दी हद पार

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने ब्लाउस और सूखे मेवे से सोने की बड़ी खेप जब्त की। यहां पर अधिकारियों ने तीन अलग-अलग मामलों में 67 लाख रुपये मूल्य का 1.13 किलोग्राम सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कौला लामपुर से आ रही एक भारतीय राष्ट्रीय महिला यात्री ने अपने ब्लाउज के पिछले हिस्से में आंतरिक अस्तर के कपड़े के नीचे लगभग 300 ग्राम सोने का पेस्ट छुपाया था।

---विज्ञापन---

सूखे मेवों के डिब्बे में की जारी जा रही थी तस्करी

वहीं, कुवैत से आ रहे एक पुरुष यात्री के पास सूखे मेवों के डिब्बे में सोने के छोटे-छोटे टुकड़े छिपे हुए थे, जिनका वजन लगभग 250 ग्राम और कीमत 15 लाख रुपये थी। अधिकारियों ने सोने के साथ एक आईफोन भी जब्त किया है। इसके अलावा तीसरे मामले में मलेशिया से आ रही एक भारतीय महिला को 34 लाख रुपये कीमत के 578 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया।

सैनेटरी पैड्स से जब्त किया 37.58 लाख रुपये का सोना

इसके अलावा तमिलनाडु के त्रिची हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 612 ग्राम 24 कैरेट वाला प्योर सोना जब्त किया। जिसकी अनुमानित कीमत 37.58 लाख रुपये बताई जा रही है। बता दें कि ये सोना तस्कर सैनिटरी नैपकिन के भीतर छिपाकर ले जा रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस मामले का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कस्टम विभाग के अधिकारी सैनिटरी नैपकिन में छिपे सोने को बरामद करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैकपैक से 70 लाख रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 21, 2023 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें