श्रीनगर: श्रीनगर खानोमोह इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों को मिला 35 किलोग्राम आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) देर शाम नष्ट कर दिया गया। जारी वीडियो में तेज धमाके के बाद आसमान में धुंआ फैल गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के खानमोह इलाके में इस आईईडी को नष्ट किया है।
अभीपढ़ें– Jammu Kashmir: अनंतनाग में मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारीअभीपढ़ें– सोनाली फोगाट की बेटी को पुलिस सुरक्षा देने के लिए DGP से सिफारिश
इससे पहले आज दोपहर में सुरक्षा बलों ने करीब 35 किलोग्राम आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया था। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फाेटक मिलने पर सुरक्षाबलों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल के आसपास क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील किया गया। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के खानमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष इनपुट मिला था। इनपुट के आधार पर सेना द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। बाग क्षेत्र की तलाशी के दौरान 30-35 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद हुआ।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें