जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बड़ा हादसा हो गया। डल झील में पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई, जिससे चीख पुकार मच गई। पुलिस की ओर से डल झील में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग झील में तैरते हुए नजर आ रहे हैं।
श्रीनगर में स्थित डल झील में तेज हवाओं के झोंके में एक शिकारा शुक्रवार की शाम को पलट गई, जिससे पर्यटक झील के पानी में गिर गए। झील में गिरते ही पर्यटक मदद की गुहार लगाने लगे। उनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यह भी पढे़ं : अलगाववादियों पर श्रीनगर पुलिस ने कसा शिकंजा, इन 2 संगठनों को लेकर जारी की चेतावनी
WATCH ! Boat Capsized in Dal Lake near Habbak Srinagar due to strong gusty winds, all safe. #Srinagar #Kashmir #DalLake #WeatherAlert pic.twitter.com/ttAfJSPpUw
---विज्ञापन---— Umar Ganie (@UmarGanie1) May 2, 2025
नाव पलटने का वीडियो वायरल
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डल झील के चारों ओर लगे रेलिंग के नजदीक लोग मौजूद हैं और झील में फंसे पर्यटक चिल्ला रहे हैं। इस वक्त भी तेज हवाएं चल रही हैं। करीब आधे दर्जन लोग पानी में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चला है कि नाव में कितने लोग थे और झील में कितने लोग फंसे हैं?
डल झील में पहले भी हो चुके हैं हादसे
आपको बता दें कि इससे पहले भी डल झील में नाव पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं। डल झील में अप्रैल 2025 में तेज हवाओं के कारण एक नाव पलट गई थी, जिसमें 4 पर्यटक और एक नाविक था। हालांकि, रेस्क्यू टीम ने सभी को झील से सुरक्षित निकाल लिया था। इससे पहले नवंबर 2023 में एक हाउसबोट में आग लगने से 3 बांग्लादेशी पर्यटकों की जान चली गई है।
यह भी पढे़ं : ‘कश्मीर के नहीं लगते, हिंदू हो क्या?…’; पहलगाम हमले से 1 दिन पहले संदिग्ध आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा