---विज्ञापन---

Srichand Parmanand Hinduja: नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद, 87 की उम्र में लंदन में ली अंतिम सांस

Srichand Parmanand Hinduja: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। इस समय वे 87 साल के थे। वे चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे। परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि एसपी हिंदुजा कुछ समय से अस्वस्थ थे। श्रीचंद हिंदुजा को ब्रिटिश नागरिकता मिली थी। परिवार के एक […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 17, 2023 21:14
Share :
Srichand Parmanand Hinduja, Hinduja Group Chairman, London, four Hinduja brothers
Srichand Parmanand Hinduja

Srichand Parmanand Hinduja: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। इस समय वे 87 साल के थे। वे चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे। परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि एसपी हिंदुजा कुछ समय से अस्वस्थ थे।

श्रीचंद हिंदुजा को ब्रिटिश नागरिकता मिली थी। परिवार के एक प्रवक्ता ने कहा कि गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के मुखिया और हिंदुजा समूह के अध्यक्ष एस पी हिंदुजा के निधन की घोषणा करते हुए भारी दुख हो रहा है।

---विज्ञापन---

18 साल की उम्र में संभाल लिया था बिजनेस

श्रीचंद परमानंद हिंदुजा को एसपी के नाम से भी जाना जाता था। परमानंद हिंदुजा उनके पिता का नाम है। पिता ने 1914 मुंबई से हिंदुजा ग्रुप की शुरुआत की थी। चारों भाई अपने नाम के साथ पिता का नाम भी जोड़ते हैं। 1952 में एजुकेशन पूरी करने के बाद उन्होंने महज 18 साल की उम्र में अपने पिता का बिजनेस संभाल लिया था। उनकी शादी मधु से हुई थी। उनकी दो बेटियां शानू और वीनू हैं। ऑटो सेक्टर में अशोक लीलैंड और बैंकिंग सेंटर में इंडसइंड बैंक जैसे फर्म में बड़ी हिस्सेदारी है।

तीन साल पहले सामने आया प्रॉपर्टी विवाद

तीन साल पहले चारों भाइयों के बीच 83 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद सामने आया था। इसकी शुरुआत एक लेटर से हुई थी। लेटर का मजमून यह था कि एक भाई के पास जो भी दौलत है, वह सभी की है, लेकिन श्रीचंद हिंदुजा और उनकी बेटी वीनू चाहती हैं इस लेटर को बेकार घोषित कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: Imran Khan Case: छिपे आतंकियों को आकर ढूंढ लो, मगर, इमरान खान ने पाकिस्तान के PM शहबाज को ललकारा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: May 17, 2023 09:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें