---विज्ञापन---

देश

कॉलेज में कैसी स्टूडेंट थीं सोफिया कुरैशी? डीन और छात्र ने बताई Army के पैशन की कहानी

भारत की एक और बेटी ने रचा इतिहास। सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना में अपने साहसिक नेतृत्व से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। वडोदरा की यूनिवर्सिटी से पढ़ी यह होनहार छात्रा आज देशभर की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। आइए जानते हैं उनकी यूनिवर्सिटी के लोगों ने क्या कहा।

Author Published By : Ashutosh Ojha Updated: May 7, 2025 15:39
Sofia Qureshi
Sofia Qureshi

वडोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ साइंस की पुरानी छात्रा सोफिया कुरैशी इन दिनों पूरे देश में चर्चा में हैं। उन्होंने भारतीय सेना में अपने अच्छे काम और नेतृत्व से यह साबित कर दिया है कि भारत की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। इस हमले से यह भी साफ हो गया कि भारत में जाति, धर्म या रंग-रूप से ऊपर उठकर देशभक्ति सबसे बड़ी चीज मानी जाती है।

डीन ने दी सराहना

फैकल्टी ऑफ साइंस के डीन प्रोफेसर विपुल कलामकर ने कहा कि सोफिया कुरैशी हमारी फैकल्टी की छात्रा रही हैं और आज हमें उन पर गर्व है। यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मुस्लिम महिला को इस तरह की जिम्मेदारी देकर यह साबित किया कि देश में योग्यता ही सबसे बड़ा मापदंड है। सोफिया ने यह अवसर पूरी निष्ठा और साहस के साथ निभाया। जब भी सोफिया वडोदरा आएंगी, विश्वविद्यालय की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।”

---विज्ञापन---

कॉलेज के दिनों से ही था सेना के प्रति लगाव

सोफिया के पुराने साथी और फैकल्टी ऑफ साइंस के छात्र देवेश सुथार ने उन्हें याद करते हुए कहा, “सोफिया एक बहुत ही मिलनसार और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला थीं। आर्मी के प्रति उनका लगाव कॉलेज के दिनों से ही साफ नजर आता था। वे हमेशा अनुशासित रहती थीं और कठिन परिश्रम करने में विश्वास रखती थीं। आज उन्होंने जिस मुकाम को हासिल किया है, उससे न सिर्फ हमारा विश्वविद्यालय बल्कि पूरा वडोदरा गौरवान्वित है।”

युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

सोफिया कुरैशी की इस कामयाबी से देश के युवाओं में काफी जोश और उत्साह दिख रहा है। उनके विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने कहा है कि सोफिया ने यह साबित कर दिया है कि अगर इंसान के अंदर हिम्मत और मेहनत करने की इच्छा हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता। सोफिया के इस बहादुरी भरे काम ने ना सिर्फ भारतीय सेना में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया है बल्कि पूरे समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अब बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का पूरा मौका और हक मिलना चाहिए।

---विज्ञापन---
First published on: May 07, 2025 03:37 PM

संबंधित खबरें