केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से News24 की पत्रकार दिव्या अग्रवाल ने बात की। उन्होंने केदारनाथ धाम की यात्रा पर बात की और पहलगाम आतंकी हमले पर भी अपने विचार व्यक्त किए। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आतंकियों, जिन्हें तुमने धर्म पूछ-पूछकर मारा, वे तो गौरवान्वित हो गए।
आतंकियों तुम शूद्र हो, तुच्छ हो, कलंकित हो गए, अपनी नजरों में गिर गए। हिंदू मर सकता है, लेकिन मार नहीं सकता। तुम्हारे पूर्वजो ने मूर्तियों को तोड़ा, लेकिन देवताओं को खत्म नहीं कर पाए। मुठी भर हिंदुओं को मात दे सकते हो, लेकिन हिंदू धर्म को तुम हरा नहीं सकते। हिंदू रहते हुए हम मरते हैं तो गर्व होगा। निरापराध, निहत्थे लोगों को मारने वालों पर धिक्कार है।
#PahalgamTerrorAttack #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/coh8AYjYeu
---विज्ञापन---— Khushbu Goyal (@kgoyal466) May 2, 2025
केदारनाथ धाम की यात्रा पर यह कहा
केदारनाथ यात्रा 2025 पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा करना, चारधाम की यात्रा करना पुण्य का काम है। हिमालय आने का, केदारनाथ आने का अवसर मिलना ही पुण्य का काम है। जो लोग केदारनाथ आए हैं, उनका अभिनंदन करता हूं और जो लोग आने का विचार कर रह हैं या आलस कर रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि आलस्य छोड़ें और बाबा केदार के दर्शन करने आएं। यहां आकर जो अनुभूति होगी, उसका अनुमान यहां आकर ही लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘प्लीज गेट खोलें, पति-बेटी…’; पढ़ें उन लोगों की आपबीती, जिन्हें पाकिस्तान ने नहीं अपनाया
आज से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा
बता दें कि आज से केदारनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। आज सुबह विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे हुए हैं। कपाट खुलने के बाद अखंड ज्योति के दर्शन कराए गए। रुद्राभिषेक, शिवाष्टक, शिव तांडव स्तोत्र और केदाराष्टक का जाप हुआ। केदार बाबा के धाम को 54 किस्म के 108 क्विंटल फूलों से खूबसूरत सजावट दी गई है। टोकन देकर भक्तों को बाबा केदार के दर्शन करवाए जा रहे हैं। चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर शुरू हुई थी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुले थे। आज केदारनाथ धाम के कपाट खुले और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।