---विज्ञापन---

Telangana cement factory: तेलंगाना में 48 फीट ऊंचाई से तीन मजदूरों पर गिरा क्रंक्रीट का मलबा, एक की मौत

Telangana cement factory: तेलंगाना की एक सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब सूर्यापेट जिले की फैक्ट्री में सीमेंट ब्लॉक ले जा रही एक लिफ्ट गिर गई। इससे तीन मजदूर दब गए। आनन-फानन में मलबे से मजदूरों को बाहर निकाला गया। लेकिन एक ने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 25, 2023 16:36
Share :
Telangana Cement Factory, Accident, Mellacheruvu village, Suryapet district, Accident
Telangana Cement Factory Accident

Telangana cement factory: तेलंगाना की एक सीमेंट फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब सूर्यापेट जिले की फैक्ट्री में सीमेंट ब्लॉक ले जा रही एक लिफ्ट गिर गई। इससे तीन मजदूर दब गए। आनन-फानन में मलबे से मजदूरों को बाहर निकाला गया। लेकिन एक ने दम तोड़ दिया था, जबकि दो घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

देखिए हादसे के बाद रेस्क्यू का VIDEO…

---विज्ञापन---
और पढ़िए – हरियाणा के जींद में बस-क्रूजर की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 25 घायल

छठी मंजिल का चल रहा निर्माण

सूर्यापेट जिले के मेलाचेरुवु गांव में माय होम कंपनी की सीमेंट फैक्ट्री है। यहां निर्माण कार्य चल रहा है। कोडाद पुलिस ने बताया कि पांच मंजिला इमारत बन चुकी है। छठी मंजिल पर स्लैब का काम चल रहा है। मंगलवार की दोपहर कंक्रीट का मिश्रण लिफ्ट के जरिए ऊपर पहुंचाया जा रहा था। अचानक लिफ्ट में खराबी आ गई और चौथी मंजिल पर फंस गई।

मजदूरों पर गिरा कंक्रीट का मलबा

लिफ्ट को ठीक करने के लिए मजदूरों को बुलाया गया। मजदूर लिफ्ट को दुरुस्त कर रहे थे, तभी करीब 48 फीट ऊंचाई से सीमेंट का मिश्रण नीचे खड़े मजदूरों पर गिर गया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में तीन मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन एक की मौत हो चुकी थी। जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। मजदूरों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Pakistan: भीख का कटोरा फेंक दो पाकिस्तानियो, बार-बार कर्ज लेने से भड़के आर्मी चीफ मुनीर

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 25, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें