PM Modi Distributes Appointment Letters Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को रोजगार मेला के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को वर्चुअली अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार का मेड इन प्रोजेक्ट पर जोर है। युवा देश की सेवा कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ युवा ऐसे भी हैं जो देश की सेवा करना चाहते हैं। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला है। मैं उन्हें इस अमृत काल में भारत के लोगों का ‘अमृत रक्षक’ कहता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के लिए नए रास्ते खोलने के लिए अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं।
#WATCH | Youth aspires to serve the nation. I congratulate all those who have got the appointment letters today. I call them 'Amrit Rakshaks' of the people of India in this Amrit Kaal…: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/31eql9QCrJ
— ANI (@ANI) August 28, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी अपराध के लिए जाना जाता था, लेकिन आज कानून व्यवस्था बनने के बाद यह निवेश के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश जल्द ही विश्व के टॉप-3 इकोनॉमी में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में इससे रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में ये दोनों उद्योग (फार्मा और ऑटोमोबाइल उद्योग) और विकसित होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र द्वारा 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देने की संभावना है, जिससे युवाओं के लिए 13-14 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
बता दें कि देश में 45 जगहों पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय, CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBP, NCB के अलावा दिल्ली पुलिस में भी भर्ती की गई है।
22 जुलाई को पीएम मोदी ने 70 हजार युवाओं को सौंपे थे जॉइनिंग लेटर
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई को 7वें रोजगार मेले के तहत 70 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे थे। बता दें पीएम मोदी अब तक 4.84 लाख युवाओं को जॉइनिंग लेटर दे चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में धनतेरस के मौके पर पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।
किस चरण में कितने युवाओं को मिले जॉइनिंग लेटर
- पहले चरण (22 अक्टूबर 2022) में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे
- दूसरे चरण (22 नवंबर 2022) में 71 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे
- तीसरे चरण (20 जनवरी 2023) में 71 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे
- चौथे चरण (13 अप्रैल 2023) में 71 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे
- पांचवें चरण (16 मई 2023) में 70 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे
- छठे चरण (13 जून 2023) में 70 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे
- सातवें चरण (22 जुलाई 2023) में 70 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे