---विज्ञापन---

Republic Day 2025: भारतीय वायुसेना के शानदार फ्लाईपास्ट में 40 एयरक्राफ्ट शामिल, जानें क्या होगा खास

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर इस बार फ्लाईपास्ट में 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और 7 हेलीकॉप्टर समेत कुल 40 विमान हिस्सा लेंगे।

Reported By : Pawan Mishra | Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 16, 2025 18:18
Share :
Republic Day 2025
Republic Day 2025

Republic Day 2025: भारतीय वायुसेना के फ्लाईपास्ट में 40 एयरक्राफ्ट इंडियन एयरफोर्स इस साल यानी 2025 के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर शानदार एरियल डिस्प्ले करने के लिए तैयार है, जिसमें 40 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। इसमें राफेल भी शामिल है, जो कर्तव्य पथ पर फ्लाईपास्ट में भाग लेंगे।

विंग कमांडर जयदीप सिंह ने न्यूज़ 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में तेजस हिस्सा नहीं लेगा। इसकी वजह विमान का सिंगल इंजन बताया गया है। हालांकि, पहले तेजस गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले चुका है। वहीं, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा नहीं ले रहा है, क्योंकि फिलहाल एलएएच ग्राउंडेड है। पिछले हफ्ते कोस्ट गार्ड का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, उसके बाद इस केटेगरी के सारे हेलीकॉप्टर को ग्राउंडेड कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

आपको बता दें, ALH ध्रुव और तेजस विमान इस फॉर्मेशन का हिस्सा नहीं होंगे, जो इस साल की लाइनअप में एक बड़ा बदलाव है। विंग कमांडर जयदीप सिंह के मुताबिक, एएलएच ध्रुव (ALH Dhruv) अभी भी जमीन पर है और इसका इस्तेमाल फ्लाईपास्ट के लिए नहीं होगा।

तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद, अपने सिंगल-इंजन कॉन्फ़िगरेशन के कारण बाहर रखा गया है, जिसे परेड के लिए पसंद नहीं किया जाता है। हालांकि, तेजस ने पहले भी कुछ बार आरडी परेड के ऊपर से उड़ान भरी है।

---विज्ञापन---

इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में ताकत का प्रदर्शन करने वाले फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर भवर सिंह और उनकी टीम ने न्यूज 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि फ्लाईपास्ट में 22 लड़ाकू विमानों, 11 परिवहन विमानों और 7 हेलीकॉप्टरों की शक्ति का प्रदर्शन करने वाली अलग-अलग संरचनाएं शामिल होंगी। इनमें राफेल, Su-30 MKI और C-130J हरक्यूलिस शामिल होंगे, जो कर्तव्य पथ पर खतरनाक हवाई पैटर्न बनाएंगे।

स्क्वाड्रन लीडर और इनकी टीम

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से होगी, उसके बाद भारतीय वायु सेना की औपचारिक मार्चिंग टुकड़ी होगी। इस टुकड़ी में 4 अधिकारी और 144 प्रतिभागी शामिल होंगे, जो 72 संगीतकारों वाले IAF बैंड द्वारा बजाई गई धुनों पर मार्च करेंगे। मार्चिंग धुनें- एस्ट्रोनॉट, वायु शक्ति और उत्तरी सीमा- वायु सेना की वीरता को दर्शाएंगी।

ये भी पढ़ें-  ISRO ने रचा इतिहास, सफल हुआ SPADEX मिशन! ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Pawan Mishra

First published on: Jan 16, 2025 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें