---विज्ञापन---

देश

WAVES 2025: मुकेश अंबानी बोले- वह दिन दूर नहीं जब भारत बन जाएगा दुनिया के मनोरंजन का केंद्र

मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर में 4 दिवसीय वेव्स समिट 2025 चल रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। इस समिट में बॉलीवुड की नामी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। समिट में बॉलीवुड एक्टर्स-एक्ट्रेस, फिल्म मेकर्स, क्रिएटर्स समेत मनोरंजन जगत से जुड़े कई लोग पहुंच रहे हैं।

Author Published By : Khushbu Goyal Updated: May 2, 2025 14:32
Mukesh Ambani
Mukesh Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने जियो कन्वेंशन सेंटर में हुए वेव्स समिट 2025 पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि वैश्विक मनोरंजन क्रांति लाने के लिए मनोरंजन उद्योग के रचनाकारों, नवप्रवर्तकों और दूरदर्शी लोगों की इस असाधारण सभा में आप सभी के साथ होना मेरे लिए बहुत सम्मान, विशेषाधिकार और खुशी की बात है।

वेव्स शिखर सम्मेलन में आपसे फिर से बात करते हुए मेरा दिल अपार खुशी से भर गया है। इस भव्य हॉल में हम सभी एक ही विश्वास से एकजुट हैं कि मनोरंजन जगत द्वारा बनाई गई कहानियां मानव जीवन को समृद्ध कर सकती हैं और एक बेहतर दुनिया को आकार दे सकती हैं। यह शिखर सम्मेलन जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है, जो एक ऐसा सम्मेलन स्थल है। नए भारत की महत्वाकांक्षा के अनुकूल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Waves 2025: एंटरटेनमेंट समिट में सितारों का जमावड़ा, पीएम मोदी ने किया अवॉर्ड्स का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया

मुंबई भारत का मनोरंजन केंद्र है। वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया का मनोरंजन केंद्र बन जाएगा। इसलिए यह क्षण अग्रणी है। यह अवसर ऐतिहासिक है। हिंदी में तरंगों को ‘तरंग’ कहा जाता है। WAVES 2025 में हम कल के खूबसूरत रंग देख सकते हैं। WAVES 2025 में हम भविष्य की उज्ज्वल आशाओं को देख सकते हैं। इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं।

---विज्ञापन---

उनके भाषण ने हम सभी को प्रेरित किया है। उनके मार्गदर्शन ने हमें रास्ता दिखाया है। उनका आशीर्वाद हमारे लिए ऑक्सीजन की तरह है, क्योंकि हम उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी साहसिक यात्रा पर निकल पड़े हैं। शिखर सम्मेलन एक लंबी यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। शुरुआत शानदार और शुभ रही है। मुझे विश्वास है कि WAVES शिखर सम्मेलन भविष्य में और ज्यादा बड़ा और बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें:Waves 2025: शाहरुख का वाटर बोतल संग रोमांस वायरल, दीपिका की रिएक्शन ने बटोरी सुर्खियां, देखें वीडियो

मनोरंजक रचनाओं को जीवन आधार बताया

मुकेश अंबानी ने अपने भाषण मं कहा कि मेरे भाषण का विषय है- भारत से अगली वैश्विक मनोरंजन क्रांति का निर्माण। आज, मैं सिर्फ एक उद्यमी के रूप में नहीं, बल्कि मनोरंजन की शक्ति में विश्वास रखने वाले शख्स के रूप में बोल रहा हूं। सिनेमा, थिएटर, टीवी कार्यक्रम, संगीत, नाटक और साहित्य की रचनाएं अन्य उद्योगों की रचनाओं से गुणात्मक रूप से भिन्न हैं। अन्य उद्योग भौतिक वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन करते हैं, जो निश्चित रूप से बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं के लिए आवश्यक हैं, लेकिन एक बार उपभोग करने के बाद उनका जीवनकाल समाप्त हो जाता है।

इसके विपरीत साहित्यिक रचनाओं का दीर्घकालिक प्रभाव होता है, क्योंकि वे हमारे दिमाग, दिल और आत्मा को छूते हैं। वे हमारी भावनाओं से संवाद करते हैं, वे हमारे विचारों को ऊर्जा देते हैं, वे हमें सुंदरता का आनंद लेने देते हैं, वे हमें अपने अतीत का सामना करने और एक उज्जवल भविष्य के सपने दिखाने में सक्षम बनाते हैं, वे हमारे आध्यात्मिक अस्तित्व के मूल को भी जागृत करते हैं। संक्षेप में, वे सभी रंगों और रंगों में मानवीय नाटक को प्रकाशित करते हैं।

यह भी पढ़ें:‘कई खूबसूरत लहरें आना बाकी, हमारे पास बहुत कुछ….’, Waves समिट में पीएम मोदी की बड़ी बातें

First published on: May 02, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें