TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Ram Mandir inauguration: कैसा होगा अयोध्या का Invitation Card? पहली झलक आई सामने

Ram Temple Invitation Card की पहली झलक सामने आई है। कार्ड बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

Ram temple inauguration को लेकर भेजे गए invitation card की पहली झलक आई सामने
Ram Mandir inauguration: भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का अगले साल उद्घाटन होगा। इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस खास समारोह में शामिल होने के लिए कई लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान इनविटेशन कार्ड की पहली झलक सामने आई है। कार्ड का वीडियो आया सामने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए जो कार्ड भेजा जा रहा है, उसे एक कपड़े के अंदर रखा गया है, जिस पर श्री राम मंदिर अयोध्या लिखा है। इस कार्ड के साथ रामनगरी की पावन मिट्टी भी भेजी गई है। देखें वीडियो... कार्ड के साथ भेजी गई अयोध्या की मिट्टी कार्ड के साथ एक बॉक्स भेजा गया है, जिसको खोलने पर भगवान श्रीराम की लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी के साथ सुंदर फोटो दिखाई देती है। बॉक्स में सिक्के के साथ चौपाई लिखी हुई पट्टी भेजी गई है। जैसे- भयउ न नारद मन कुछ रोषा। कहि प्रिय वचन काम परितोषा।। नाइ चरन सिरु आयसु पाई। गयउ मदन तब सहित समाई।। यह भी पढ़ें: गर्भगृह में विराजेगी भगवान राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा, कुछ ऐसा होगा मंदिर का नक्शा चार हजार संतों को भेजा गया आमंत्रण बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए करीब चार हजार संतों को आमंत्रण भेजा गया है। ट्रस्ट का प्रयास है कि सभी परंपराओं के संत समारोह में शामिल हों। इसके अलावा, सभी शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, सिख और बौद्ध पंथ के शीर्ष संतों को भी बुलावा भेजा गया है। यह भी पढ़ें: अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाद बदला एयरपोर्ट का नाम, जानें खासियत कार सेवकों के परिजनों को भी बुलाया गया ट्रस्ट के मुताबिक, कार सेवकों के परिजनों को भी आमंत्रण भेजा गया है। इसके साथ ही, उन पत्रकारों को भी बुलावा भेजा गया है, जो 1984 से 1992 के बीच सक्रिय थे। यह भी पढ़ें: Delhi to Ayodhya Flight: अब सिर्फ 80 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे अयोध्या, इस दिन रवाना होगी पहली फ्लाइट गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूजन 16 जनवरी से शुरू होगा। काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ और लक्ष्मीकांत दीक्षित पूजा संपन्न कराएंगे। जब प्राण प्रतिष्ठा पूजन हो जाएगा, उसके बाद 48 दिन की मंडल पूजा होगी।


Topics:

---विज्ञापन---