TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

राज्यसभा में बीजेपी के पास अब कुल कितने सीटें हो गईं? बहुमत के आंकड़े से कितनी दूर है पार्टी

Rajya Sabha BJP Members: हाल ही में हुए चुनाव के बाद राज्यसभा में बीजेपी सदस्यों की कुल संख्या 100 के करीब हो गई है। बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए बहुमत से महज 4 सीटें दूर है।  

Rajya Sabha Election 2024 Result: राज्यसभा में बीजेपी के कुल कितने सदस्य हैं?
Rajya Sabha Election 2024 Result BJP Members in Upper House:  जनता पार्टी ने राज्यसभा की 56 सीटों में से 30 पर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही, पार्टी के सदस्यों की संख्या 97 पर पहुंच गई है। अगर एनडीए की बात करें तो यह संख्या 117 पर पहुंच गई है, जो उच्च सदन में बहुमत के लिए जरूरी 121 सीटों में से 4 सीटें कम है। बीजेपी को हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्रॉस वोटिंग की वजह दो अतिरिक्त सीटों का फायदा हुआ।

राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी है बीजेपी

बता दें कि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के 20 सांसद निर्विरोध चुने गए, जबकि 10 सांसद मंगलवार को हुए चुनाव के बाद निर्वाचित हुए। इसके साथ बीजेपी 97 सांसदों के साथ उच्च सदन की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसमें पांच निर्वाचित सांसद भी शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया है। वहीं, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पास राज्यसभा में महज 29 सदस्य हैं।

राज्यसभा में कुल कितने सदस्य हैं?

राज्यसभा की 56 सीटों से चुने गए सांसदों के शपथ लेने के बाद उच्च सदन में कुल सदस्यों की संख्या 240 हो जाएगी। हालांकि, 5 सीटें खाली रहेंगी। इसमें जम्मू-कश्मीर की चार सीटें हैं, जबकि एक सीट मनोनीत सदस्य की श्रेणी में रिक्त है। राज्यसभा के 56 सदस्यों में से 41 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। यह भी पढ़ें: क्रॉस वोटिंग करने पर 14 विधायकों को कांग्रेस ने कर दिया था निष्कासित, क्या इस बार भी होगा ऐसा?

राज्यसभा में किस पार्टी के कितने सदस्य?

  • बीजेपी-97
  • कांग्रेस- 29
  • टीएमसी- 13
  • डीएमके- 10
  • आप- 10
  • बीजेपी- 9
  • वाईएसआर कांग्रेस- 9
  • बीआरएस- 7
  • राजद- 6
  • माकपा- 5
  • एआईडीएमके- 4
  • जेडीयू- 4
  • निर्दलीय- 3
  • समाजवादी पार्टी- 2
  • माकपा 2
  • मनोनीत- 6
  • अन्य- 24

किस राज्य की कितनी सीटों पर चुनाव?

  • उत्तर प्रदेश- 10
  • बिहार- 6
  • महाराष्ट्र-6
  • पश्चिम बंगाल -5
  • मध्य प्रदेश- 5
  • गुजरात- 4
  • कर्नाटक- 4
  • राजस्थान- 3
  • आंध्र प्रदेश -3
  • तेलंगाना-3
  • ओडिशा - 3
  • हरियाणा- 1
  • हिमाचल प्रदेश -1
  • छत्तीसगढ़- 1
  • उत्तराखंड- 1
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर छाया संकट, क्या सही साबित होगी महाजन की भविष्यवाणी?  


Topics:

---विज्ञापन---