Rajasthan Politics: सीपी जोशी से मुलाकात के बाद विधायक बोले- सीएम पद का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद होगा
rajasthan
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में रविवार को उठापटक की स्थिति रही। दरअसल, सीएम पद को लेकर कांग्रेस के विधायक खासे नाराज हो गए। देर शाम कांग्रेस के 92 विधायकों के इस्तीफे के बाद हलचल बढ़ गई। इसके बाद देर रात विधायक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद विधायकों ने कहा- अब राजस्थान के सीएम पद को लेकर जो भी फैसला होगा, वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद होगा।
अभी पढ़ें – Rajasthan: कांग्रेस की अहम बैठक आज, तय हो सकता है राजस्थान के नए सीएम का नाम
इससे पहले विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की एंट्री हो गई। अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम अशोक गहलोत के आवास पर पहुंच गए। सोनिया गांधी ने कहा- पर्यवेक्षक सभी एमएलए से बात कर समस्या का हल करें।
अभी पढ़ें – भाजपा को चुनौती देने के लिए इनेलो की रैली में जुटे विपक्षी नेता; नीतीश कुमार, शरद पवार भी मौजूद
विधायकों के इस्तीफ के बाद जयपुर में होने वाली विधायक दल की बैठक भी रद्द कर दी गई। हालांकि केसी वेणुगोपाल ने कहा- मेरी आज न सीएम अशोक गहलोत से बात हुई, न उन्होंने मुझे फोन किया। जल्द मामला सुलझ जाएगा। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा- हम फिलहाल दिल्ली नहीं जा रहे हैं, हमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान कांग्रेस के विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत करने का निर्देश दिया है। हम आज रात उनसे मिलेंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.