---विज्ञापन---

देश

राजा से पहले था सोनम का एक और पति? दो मंगलसूत्र से उलझी राजा हत्याकांड की मिस्ट्री

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में दो मंगलसूत्र मिलने से नई जांच शुरू हो गई है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया कि परिवार ने सोनम को केवल एक ही मंगलसूत्र दिया था, दूसरा कहां से आया ये सवाल खड़ा करता है। उन्होंने आशंका जताई कि सोनम और राजा ने पहले गुपचुप शादी कर ली होगी।

Author By: News24 हिंदी Updated: Jul 1, 2025 18:43
Raja Raghuvanshi Murder Case
राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)

इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में आरोपी शिलोम जेम्स के पास से बरामद किए गए गहनों में दो मंगलसूत्र मिले हैं, जिन्हें लेकर शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी से पूछताछ की है। इसी को लेकर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा दावा किया है।

राजा रघुवंशी को लेकर एक और खुलासा

विपिन रघुवंशी ने न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से खास बातचीत में कहा, “हमारे परिवार की ओर से सोनम को सिर्फ एक ही मंगलसूत्र दिया गया था, जिसकी हमने फोटो के जरिए पुष्टि कर दी है। सवाल ये उठता है कि सोनम के पास दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया?” विपिन ने आशंका जताई है कि संभव है कि सोनम रघुवंशी ने पहले ही राज से गुपचुप शादी कर ली हो और दूसरा मंगलसूत्र राजा ने ही दिया हो। उन्होंने कहा कि यह जांच का गंभीर विषय है।

---विज्ञापन---

परिवार की ओर से लगातार इस केस में सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की जा रही है। विपिन रघुवंशी का कहना है कि हत्या से पहले आरोपियों ने जरूर किसी कानूनी सलाहकार से राय ली होगी, क्योंकि उनकी कंपनी में कई वकील काम करते हैं। कोर्ट में आरोपी बार-बार बयान बदल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नार्को टेस्ट होने पर ही इस हत्या की असली साजिश सामने आ पाएगी।

बता दें कि सोनम रघुवंशी, अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी है। बताया जा रहा है कि वह अपने प्रेमी राज रघुवंशी के संबंध के चलते शादी के बाद अपने पति की हत्या करवाई है। सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : पुलिस के हाथ लगा सोनम का लैपटॉप, पेन ड्राइव खोल सकता है राजा की हत्या के कई राज

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस की SIT को सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और पेन ड्राइव मिला है। पुलिस लैपटॉप और पेन ड्राइव के साथ केस की जांच को आगे बढ़ाएगी। ये वही लैपटॉप है, जिससे सोनम ने शिलांग जाने का टिकट बुक किया था।

First published on: Jul 01, 2025 05:32 PM