Raja Raghuvanshi Murder Case Mastermind : मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मेघालय की पुलिस सोनम समेत सभी आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग पहुंची, जहां पुलिस की पूछताछ में सोनम और राज एक-दूसरे को राजा हत्याकांड को मास्टरमाइंड बता रहे हैं। शिलॉन्ग के डीआईजी डेविस मारक ने इसकी जानकारी दी।
शिलॉन्ग के डीआईजी डेविस मारक ने कहा कि राजा हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है? इसे लेकर पूछताछ में सोनम कह रही है कि राज मास्टरमाइंड है और राज कह रहा है कि सोनम मास्टरमाइंड है। ये दोनों एक दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। सोनम और राज ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
यह भी पढ़ें : सोनम-राज ने पुलिस की पूछताछ में क्या बताया? शिलॉन्ग DIG ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टरमाइंड के सवाल पर दिया ये जवाब
आरोपियों की ऐसे की गई पहचान
उन्होंने कहा कि राज हत्याकांड में टेक्निकल सर्विलांस ने काफी मदद की। शुरुआत यह पता नहीं था कि यह मर्डर-किडनैपिंग केस है या फिर मिसिंग केस है। इस मामले में बहुत दबाव था। सोशल मीडिया पर भी बहुत कुछ चल रहा था और परिवार के लोग भी बहुत प्रेशर कर रहे थे। आरोपियों की पहचान करने में काफी समय लगा, लेकिन एविडेंस के जरिए जब हमने इनकी पहचान की तो हम कंफर्म थे कि यही आरोपी हैं और हमने इन्हें पकड़ने के लिए टीम भेजी।
मर्डर स्पॉट पर आरोपियों को लेकर जाएगी शिलॉन्ग पुलिस
डीआईजी डेविस मारक ने आगे कहा कि सभी आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपियों को लेकर मर्डर स्पॉट पर जाएगी और क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा। आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी। जरूरत पड़ी तो आरोपियों को इंदौर भी लेकर जाएंगे। दो मोबाइल फोन सोनम के पास थे और दो राज कुशवाह के पास। अभी तक सिर्फ एक फोन राज कुशवाह के पास से मिला है। सोनम के दो फोन और राज कुशवाहा का एक फोन बरामद करना अभी बाकी है। सोनम ने अभी तक अपने मोबाइल के बारे में कुछ नहीं बताया है।
यह भी पढ़ें : ‘तीन साल से राखी बंधवा रहा था राज’, सोनम के भाई का बड़ा दावा
डीआईजी ने आगे कहा कि पुलिस के पास काफी ठोस सबूत हैं और हम कॉन्फिडेंट हैं कि इन सबूत के आधार पर केस को अंत तक लेकर जाएंगे। सुपारी कितने की दी गई है, अभी पता नहीं चला है। राज और सोनम के बैंक अकाउंट भी खंगाले जाएंगे। राज बाकी के तीन सुपारी किलर को पहले से जानता था। पूछताछ में राज ने बताया कि वह पहले से दोस्त हैं। सोनम ने अभी तक यह नहीं बताया कि अगर कॉन्ट्रैक्ट किलर नहीं मार पाते तो खुद मार देती।