TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bharat Jodo Yatra: नांदेड़ में राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा- यहां के सभी प्रोजेक्ट गुजरात क्यों जा रहे ?

नांदेड: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महराष्ट्र के नांदेड़ में मौजूद रहे। यहां अपने प्रवास के दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं ? अभी पढ़ें – Gujarat Elections 2022: […]

राहुल गांधी
नांदेड: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी महराष्ट्र के नांदेड़ में मौजूद रहे। यहां अपने प्रवास के दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं ? अभी पढ़ें Gujarat Elections 2022: BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोड़िया से टिकट    आगे अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा एयरबस प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से चला गया क्योंकि गुजरात में चुनाव हैं। यहां तक कि मोबाइल संबंधी फोक्सकॉन कंपनी का प्रोजेक्ट भी चला गया। वह बोले इससे पैसे के अलावा राज्य के युवाओं की नौकरी और भविष्य भी छीना गया है।

कहा-नहीं रुकेगी यात्रा

इससे पहले नांदेड़ में राहुल गांधी गुरु नानक जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान वह सिखों के पारंपरिक लिबास में पगड़ी बांधे नजर आए थे। यात्रा मंगलवार को अपने 61वें दिन महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंची थी। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि चाहे आंधी आए या तूफान, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता है। यह यात्रा श्रीनगर (Srinagar) जाकर ही रुकेगी और वहां हम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। अभी पढ़ें Gujarat Elections 2022: कुछ देर में जारी होगी BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन लोगों ने चुनाव लड़ने से किया इन्कार

दो हफ्ते महाराष्ट्र में

राहुल गांधी ने कहा था कि इस यात्रा का मकसद देश को एकजुट करना है। अगले दो हफ्ते में हम इस राज्य का दर्द और दुख सुनेंगे। बता दें नांदेड़ पहुंचने पर राहुल गांधी की यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---