---विज्ञापन---

राहुल गांधी गोवा से ले आए 3 महीने का पपी, ब्रिटिश नस्ल का Jack Russell Terrier डॉग है बहुत खास

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिवसीय निजी गोवा यात्रा से दिल्ली लौट आए हैं। राहुल गांधी ने गोवा से अपने साथ जैक रसेल टेरियर नस्ल (Jack Russell Terrier Puppy) का तीन महीने का एक पपी भी लेकर आए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने लिए दो पपी […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 4, 2023 16:04
Share :
Jack Russell Terrier Puppy

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिवसीय निजी गोवा यात्रा से दिल्ली लौट आए हैं। राहुल गांधी ने गोवा से अपने साथ जैक रसेल टेरियर नस्ल (Jack Russell Terrier Puppy) का तीन महीने का एक पपी भी लेकर आए हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने लिए दो पपी लिए हैं। लेकिन हवाई जहाज में एक व्यक्ति को केवल एक डॉग लाने की ही अनुमति है, इसलिए दूसरा पपी बाद में लाया जाएगा।

राहुल गांधी का डॉग के साथ का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) डॉग को उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इसका नाम है जैक रसेल टेरियर और वह उत्तरी गोवा के म्हापसा में स्थित ‘डॉग हाउस’ चलाने वाली शिवानी पित्रे के पति स्टैनली ब्रैगेंजा के साथ रहता था।

---विज्ञापन---

Jack Russell Terrier Puppy

शिवानी पित्रे ने बताया है कि राहुल गांधी नो दो डॉग्स को पालने का फैसला किया है। फ्लाइट में एक यात्री केवल एक डॉग को साथ ले जा सकता है, इसलिए वे अभी अपने साथ एक डॉग ही ले गए हैं और दूसरे डॉग को बाद में उनके पास भेजा जाएगा।

---विज्ञापन---

शिवानी ने आगे बताया है कि जब उन्हें जैक रसेल टेरियर्स (Jack Russell Terrier Puppy) की उपलब्धता के बारे में पूछताछ करने के लिए पहली बार राहुल गांधी के ऑफिस से फोन आया था, तो उन्हें बहुत खुश हुई थी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने पहले अपने प्रतिनिधि को भेजकर जैक रसेल टेरियर के बारे में पूछताछ करवाई थी, लेकिन वे इसे ले जाने से पहले खुद देखना चाहते थे, इसलिए वे गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मापुसा पहुंचे।

उन्होंने आगे बताया कि राहुल गांधी हवाई अड्डे जाने से पहले कुछ समय के लिए कैनेल में थे, जहां वे ज्यादातर समय डॉग के साथ खेलने में ही व्यस्त रहे। शिवानी पित्रे के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बहुत ही विनम्र और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी क्या लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, मोदी सरनेम केस में SC के फैसले के क्या हैं मायने?

पित्रे ने बताया कि ये (Jack Russell Terrier Puppy) हार्डी डॉग्स की एक खास नस्ल है, जिनकी देखने और सूंघने की बहुत अच्छी शक्ति होती है। वे काफी समझदार होते हैं और लोमड़ियों का शिकार करने के लिए विकसित किए जाते हैं। इनकी संख्या वर्तमान में बहुत कम है।

 

और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 04, 2023 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें