भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़ते तनाव के बीच राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत बुद्ध की धरती है, लेकिन यही धरती अर्जुन और भीम जैसे महान योद्धाओं की भी है। उन्होंने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में कहा, “यह भारत का उसूल है न हम पहले किसी को छेड़ते हैं और न ही बाद में किसी को छोड़ते हैं।” उन्होंने कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो भारत किसी तरह का समझौता नहीं करता।
सेना की ताकत और एयर डिफेंस पर भरोसा
राघव चड्ढा ने कहा कि उन्हें भारत की सेना और एयर डिफेंस सिस्टम पर बहुत गर्व है। उन्होंने बताया कि आज हमारा एयर डिफेंस इतना ताकतवर है कि दुश्मन की मिसाइलें मच्छर की तरह कुचल दी जाती हैं। यह हमारे देश की टेक्नोलॉजी और सेना की तैयारी को दिखाता है। राघव चड्ढा ने कहा कि भारत किसी से लड़ाई नहीं चाहता, लेकिन अगर कोई हमारी सीमा की तरफ बुरी नजर डालेगा, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।
यह भारत का उसूल है- न हम किसी को पहले छेड़ते हैं, न ही बाद में किसी को छोड़ते हैं।
हम 140 करोड़ लोग चट्टान की तरह अपनी सेना के साथ खड़े हैं।
मेरा छोटा सा संदेश…. जय हिंद 🇮🇳
—
We, 140 crore Indians, stand like a rock with our Armed Forces.
In moments like these, words fall… pic.twitter.com/kRQ1vmf4Ay— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 10, 2025
---विज्ञापन---
140 करोड़ भारतीय सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े
उन्होंने यह भी कहा कि 140 करोड़ भारतीय अपने सैनिकों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। जब देश पर संकट आता है, तो भारत की जनता एकजुट होकर अपनी सेना का समर्थन करती है। राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उकसावे की कार्रवाई की गई, तो भारत का तिरंगा रावलपिंडी में भी लहराएगा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है और देशभक्ति से भरे इस संदेश की हर ओर सराहना हो रही है।
शांति का संदेश, लेकिन संकल्प में कोई कमी नहीं
अंत में उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन कमजोर नहीं है। उन्होंने अपने दिल से संदेश देते हुए कहा, “शब्द कम पड़ सकते हैं, लेकिन हमारा संकल्प कभी कमजोर नहीं होता। यह दिल से निकला संदेश है जय हिंद।” राघव चड्ढा के इस बयान ने देशवासियों के मन में जोश भर दिया है और यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।