---विज्ञापन---

Army Day पर राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने दी बधाई, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- सैनिकों के साहस के हम ऋणी रहेंगे

Army Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत मंत्रियों और नेताओं ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सेना दिवस की बधाई दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हमेशा आपके अदम्य साहस के ऋणी रहेंगे। पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, “सेना दिवस पर, मैं सभी सेना कर्मियों, दिग्गजों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 15, 2023 11:28
Share :
Army Day

Army Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत मंत्रियों और नेताओं ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सेना दिवस की बधाई दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हमेशा आपके अदम्य साहस के ऋणी रहेंगे।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, “सेना दिवस पर, मैं सभी सेना कर्मियों, दिग्गजों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है और वह हमेशा हमारे सैनिकों का आभारी रहेगा। उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित बनाए रखा है।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सेना के जवानों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि सेना दिवस पर, आइए हम भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की अनगिनत कहानियों को याद करें! उन्होंने हमेशा शौर्य और साहस की सीमाओं को आगे बढ़ाया है और आपदाओं के समय रक्षक के रूप में भी काम किया है। मैं इस अवसर पर भारतीय सेना के सभी बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम करती हूं।”

खड़गे ने ट्वीट किया, “भारतीय सेना दिवस के अवसर पर हमारे बहादुर सैनिकों, दिग्गजों, पूर्व सैनिकों को सलाम और उनके परिवारों के प्रति आभार। हम हमेशा आपके अदम्य साहस, अत्यंत समर्पण और निस्वार्थ बलिदान के ऋणी रहेंगे।”

क्यों मनाया जाता है भारतीय सेना दिवस

भारतीय सेना दिवस भारतीय सेना के महत्व को स्वीकार करने और हमारे देश के प्रत्येक सैनिक को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन 1949 में, फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम करिअप्पा ने भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद भारतीय सेना को अपना पहला प्रमुख प्राप्त किया था।

थल सेनाध्यक्ष और रक्षा मंत्री ने भी दी बधाई

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने 75वें सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी रैंकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों के अदम्य साहस, वीरता, बलिदान और सेवा को सलाम किया। उन्होंने ट्वीट किया, “#ArmyDay पर भारतीय सेना के सभी जवानों और उनके परिवारों को बधाई। राष्ट्र उनके अदम्य साहस, वीरता, बलिदान और सेवा को सलाम करता है। हमें भारत को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों पर गर्व है।”

First published on: Jan 15, 2023 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें