---विज्ञापन---

प्रशांत किशोर बोले-कोई दिल्ली में लोगों से मिल रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका कद बढ़ेगा

नई दिल्ली: पोल रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में दिल्ली में प्रमुख नेताओं से मिलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम केवल राज्य के लिए विशिष्ट हैं। मुझे नहीं लगता कि यह राष्ट्रीय राजनीति को बिल्कुल भी प्रभावित करेगा। अगर कोई दिल्ली में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 8, 2022 18:04
Share :
prashant Kishor

नई दिल्ली: पोल रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में दिल्ली में प्रमुख नेताओं से मिलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम केवल राज्य के लिए विशिष्ट हैं। मुझे नहीं लगता कि यह राष्ट्रीय राजनीति को बिल्कुल भी प्रभावित करेगा। अगर कोई दिल्ली में लोगों से मिल रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रीय स्तर पर उसका कद बढ़ रहा है। दिल्ली में कई आकर मिले जैसे ममता बनर्जी और केसीआर आदि।

---विज्ञापन---

आगे मीडियो में दिए बयान में उन्होंने कहा कि इसमें नया क्या है, हम कैसे मान लें कि विपक्ष कुछ नया कर रहा है? मुझे नहीं लगता कि यह 2024 के चुनावों से संबंधित कोई नाटकीय बदलाव लाएगा। इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था किबिहार में बदलते राजनीतिक परिदृश्य का राष्ट्रव्यापी असर नहीं पड़ेगा। बिहार राज्य केंद्रित है। बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि चुनाव में बदलाव देखने को मिलेगा। उस समय कौन सी पार्टी या नेता किस तरफ रहेगा इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 08, 2022 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें