Poonch Terror Attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले की जांच के लिए पहुंचेगी। बता दें कि आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की थी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि एक अन्य घायल हो गए। आज सुबह सेना ने पांचों शहीदों के नाम जारी किए।
NIA की टीम दिल्ली के आठ फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ आज दोपहर करीब 12:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचेगी। सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि शहीद जवानों की पहचान हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में हुई है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को जवानों को श्रद्धांजलि दी।
Chief of the Army Staff General Manoj Pande and all ranks of Indian Army salute the supreme sacrifice of 5 Indian Army bravehearts, Hav Mandeep Singh, L/Nk Debashish Baswal, L/Nk Kulwant Singh, Sep Harkrishan Singh & Sep Sewak Singh who laid down their lives in the line of duty… https://t.co/rXWYUNmxSv pic.twitter.com/TtLNkMDzi9
— ANI (@ANI) April 21, 2023
---विज्ञापन---
फायरिंग में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बाटा-डोरिया इलाके के जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमले की जांच के लिए एक बम निरोधक दस्ता और विशेष अभियान समूह (एसओजी) भी घटनास्थल पर हैं।
बारिश और कम विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने की फायरिंग
घटना के कुछ घंटों बाद उत्तरी कमान ने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि तीन तरफ से फायरिंग हुई और उसके बाद ग्रेनेड से हमला हुआ। ग्रेनेड से हमले के बाद सेना के वाहन में आग लग गई थी।
सूत्रों ने कहा कि जैश समर्थित आतंकी समूह, पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संदेह है कि इस घटना में चार आतंकवादी शामिल थे।