---विज्ञापन---

देश

प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवाओं की ऊर्जा से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्त किए गए। 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Author Written By: Kumar Gaurav Author Published By : Shivani Jha Updated: Apr 26, 2025 13:26
PM Modi
PM Modi

कुमार गौरव, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्त किए गए 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। रोजगार मेला को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन न केवल इन युवाओं के लिए नई शुरुआत है, बल्कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।

प्रधानमंत्री ने नव-नियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, “आपकी जिम्मेदारी देश की आर्थिक संरचना को मजबूत करने, आंतरिक सुरक्षा को सशक्त करने, आधुनिक बुनियादी ढांचा निर्माण में योगदान देने और श्रमिकों के जीवन में बदलाव लाने की है। आपकी ईमानदारी और समर्पण भारत की प्रगति में निर्णायक भूमिका निभाएगी।”

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं की भागीदारी से देश तेजी से विकास कर रहा है और वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। प्रधानमंत्री ने स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इनसे युवाओं को नए अवसर और मंच मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR के 60 लाख वाहनों को इस तारीख से नहीं मिलेगा फ्यूल, क्या हैं सरकारी आदेश?

---विज्ञापन---

डिजिटल क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री ने UPI, ONDC और GeM जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की सफलता को युवाओं की नवाचार क्षमता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि भारत अब रीयल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है, और इसका श्रेय हमारे युवाओं को जाता है।

मैन्युफैक्चरिंग मशीन और नए अवसर

बजट 2025 में घोषित मैन्युफैक्चरिंग मिशन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देगा और देशभर के MSMEs और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर खोलेगा। उन्होंने बताया कि भारत अब ऑटोमोबाइल, फुटवियर, खादी और ग्रामीण उद्योगों में रिकॉर्ड उत्पादन और निर्यात कर रहा है, जिससे लाखों नए रोजगार सृजित हुए हैं।

महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण

प्रधानमंत्री ने UPSC की हालिया परीक्षा में शीर्ष स्थानों पर महिलाओं की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा कि देश की बेटियाँ अब हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं। ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बिमा सखी और कृषि सखी जैसे कार्यक्रमों से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में 90 लाख से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप्स में 10 करोड़ महिला सक्रिय हैं।

WAVES 2025: युवाओं के लिए बड़ा मंच

प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 जल्द मुंबई में आयोजित होगा, जो मीडिया, गेमिंग और एंटरटेनमेंट सेक्टर के युवाओं को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा। इस आयोजन में AI, XR और इमर्सिव मीडिया पर आधारित वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी।

सेवा भावना और नागरिक जिम्मेदारी पर बल

प्रधानमंत्री मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान का ज़िक्र करते हुए सभी से इसमें भाग लेने की अपील की। उन्होंने मिशन कर्मयोगी का भी उल्लेख किया और कहा कि हर पद पर बैठा व्यक्ति अगर सेवा भावना से कार्य करे, तो वह राष्ट्र के लिए दिशा-निर्देशक बन सकता है।

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि आज का भारत संभावनाओं से भरा है, और देश के 140 करोड़ नागरिकों के सपनों को साकार करने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने विश्वास जताया कि ईमानदारी और समर्पण से भारत अवश्य ही विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनेगा।

ये भी पढ़ें- सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज

First published on: Apr 26, 2025 01:26 PM

संबंधित खबरें