---विज्ञापन---

PM मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस से की बात, महारानी एलिजाबेथ के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस से शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “भारत के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शाही परिवार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 10, 2022 20:03
Share :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस से शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “भारत के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शाही परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।”

पीएम का पद संभालने पर ट्रस को पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर ट्रस को बधाई भी दी। उन्होंने व्यापार सचिव और विदेश सचिव के रूप में अपनी पिछली भूमिकाओं में भारत-यूके द्विपक्षीय संबंधों में उनके योगदान की भी सराहना की। दोनों नेताओं ने भारत और यूके के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध किया।

---विज्ञापन---

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों नेताओं ने रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन में प्रगति, एफटीए वार्ता, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और दोनों देशों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

गुरुवार को भी पीएम मोदी ने जताया था शोक

इससे पहले भी पीएम मोदी ने गुरुवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया था और उनके प्रेरक नेतृत्व की सराहना की थी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर 2015 और 2018 में ब्रिटेन की अपनी यात्राओं के दौरान महारानी के साथ अपनी यादगार मुलाकातों को याद किया।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मैं उनकी गर्मजोशी और दया को कभी नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान, उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं हमेशा उस याद को संजो कर रखूंगा।”

पीएम मोदी ने कहा- महारानी एलिजाबेथ के निधन से दुखी हूं

एक अन्य ट्वीट में कहा, “उन्होंने (महारानी एलिजाबेथ) अपने देश और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।”

बता दें कि ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। किंग चार्ल्स III को शनिवार को इंग्लैंड का नया सम्राट घोषित किया गया है। घोषणा के बाद किंग चार्ल्स ने अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित की।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 10, 2022 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें