---विज्ञापन---

देश

PIB Fact-Checks : गुरुद्वारे पर हमले और पावर ग्रिड साइबर अटैक के वीडियो फर्जी, अफवाहों पर भरोसा न करने की PIB ने दी सलाह

PIB Fact-Checks India Pakistan War Situation: PIB की फैक्ट्स चेक टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो भारत की पावर ग्रिड पर साइबर अटैक और गुरुद्वारे पर हमले की खबर वाले वीडियो को फर्जी बताया है। पीआईबी के अनुसार पाकिस्तान प्रोपेगेंडा फैला रहा है और लोगों को फर्जी वीडियोज के माध्यम से भ्रमित कर रहा है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 10, 2025 12:20
PIB Fact-Checks

PIB Fact-Checks India Pakistan War Situation: 10 मई 2025 को प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो बड़े फर्जी दावों को खारिज किया है। पहला दावा भारत के बिजली ग्रिड पर कथित साइबर हमले से संबंधित था, जबकि दूसरा दावा एक गुरुद्वारे पर हमले से जुड़ा था। PIB ने दोनों दावों को फर्जी करार देते हुए लोगों से ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।

भारत के बिजली ग्रिड पर साइबर हमले का दावा फर्जी

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान की सेना ने साइबर हमला करके भारत के 70% बिजली ग्रिड को निष्क्रिय कर दिया है। इस पोस्ट को “Global Defense Insight” और “Dr. Qamar Cheema” नाम के अकाउंट्स ने शेयर किया था। पोस्ट में लिखा था कि ‘पाकिस्तानी सेना के अनुसार, एक साइबर हमले ने भारत के 70% बिजली ग्रिड को ठप कर दिया है।’

---विज्ञापन---

PIB फैक्ट चेक ने इस दावे की जांच की और इसे पूरी तरह से फर्जी बताया। PIB ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान ने साइबर हमला करके भारत के 70% बिजली ग्रिड को निष्क्रिय कर दिया है, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।’

गुरुद्वारे पर हमले का दावा भी झूठा

दूसरी ओर, एक और फर्जी दावा सोशल मीडिया पर फैल रहा था, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन से हमला किया है। इस वीडियो एक शख्स इसकी जानकारी दे रहा है। जिसके पीछे खालिस्तान लिखा है।

PIB फैक्ट चेक ने इस दावे की भी जांच की और इसे फर्जी करार दिया। PIB ने स्पष्ट किया कि गुरुद्वारे पर हमले का दावा पूरी तरह से झूठा है। PIB ने लोगों से ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करने और सही जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने की सलाह दी।

भारत-पाक तनाव के बीच फर्जी खबरों का दौर

हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। ऐसे में PIB ने कहा कि ऐसी फर्जी खबरें देश में अशांति फैलाने की साजिश का हिस्सा हो सकती हैं।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

PIB ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लें। भारत सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी तरह की गलत सूचना को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है।

First published on: May 10, 2025 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें