---विज्ञापन---

देश

India Pakistan War Situation: पाकिस्तान की खुली पोल पट्टी, झूठा निकला ड्रोन हमले का दावा

India Pakistan War Situation: पाकिस्तान कई बार झूठे दावे और भ्रामक बातें फैलाकर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर चुका है। मई 2025 में भारत के खिलाफ उसका ड्रोन और मिसाइल हमला नाकाम हो गया, लेकिन इसके बाद भी उसने झूठा प्रचार जारी रखा। पाकिस्तान के उलझे हुए और विपरीत बयान उसकी सच्चाई को बार-बार सभी के सामने लाते हैं। इससे उसकी साख और कमजोर होती जा रही है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 10, 2025 13:41
Khwaja Ashif

India Pakistan War Situation: 8 मई 2025 को पाकिस्तान ने भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला शुरू किया। इस हमले में 50 से ज्यादा ड्रोन शामिल थे, जो नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के जरिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन भारतीय सेना ने अपनी उन्नत ड्रोन-रोधी तकनीकों और मजबूत हवाई रक्षा का इस्तेमाल कर सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया। यह ऑपरेशन भारत की सैन्य तैयारी और तकनीकी ताकत का शानदार प्रदर्शन था।

हमले की नाकामी के बाद पाकिस्तान ने एक के बाद एक परस्पर विरोधी बयान दिए, जिसने उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। सबसे पहले, पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता अहमद शरीफ ने दावा किया कि उनकी सेना ने भारत के सभी ड्रोन को मार गिराया। यह बयान पाकिस्तान की जनता को यह दिखाने की कोशिश था कि उनकी हवाई रक्षा अचूक है और भारत की तकनीक उनके सामने बेकार है।

---विज्ञापन---

वहीं, उसी दिन पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कुछ और ही कहा, उन्होंने बताया कि भारतीय ड्रोन 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे थे और उनमें स्टील्थ जैसी उन्नत तकनीक थी। यह बयान पिछले दावे को खोखला करता है, क्योंकि इससे साफ प्रतीत होता है कि पाकिस्तान की रक्षा प्रणालियां इन ड्रोन का मुकाबला करने में सक्षम नहीं थीं। अगले दिन, 9 मई को, आसिफ ने एक और नया तर्क दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जानबूझकर ड्रोन को नहीं रोका, ताकि उनकी सैन्य ठिकानों की जानकारी भारत को न मिले। यह बयान और भी भ्रामक था, क्योंकि इससे सवाल उठाता है कि अगर पाकिस्तान इतना मजबूत था, तो उसने ड्रोन को रोकने की कोशिश ही क्यों नहीं की?

झूठ का हुआ पर्दाफाश

पाकिस्तान के ये परस्पर विरोधी बयान उसकी रणनीति में कमी और भ्रामक प्रचार की आदत को उजागर करते हैं। पहले उसने ड्रोन को नष्ट का दावा किया, फिर ड्रोन की उन्नत तकनीक का बहाना बनाया, और आखिर में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उसने जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं की।

ये बयान न केवल एक-दूसरे से मेल नहीं खाते, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि पाकिस्तान अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कितनी हास्यास्पद कहानियां गढ़ सकता है। भारतीय सेना की मजबूत प्रतिक्रिया ने न सिर्फ हमले को नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान के झूठे दावों को भी बेपर्दा कर दिया।

ये भी पढ़ें- कितनी पावरफुल है PAK की फतेह-1 मिसाइल? जिसे भारत ने कर दिया ढेर

भ्रामक बयानों से बढ़ रहा तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से ही चरम पर है, और पाकिस्तान के ये भ्रामक बयान स्थिति को और जटिल कर रहे हैं। जब एक देश की सरकार और सेना खुले तौर पर विरोधाभासी बातें कहती है, तो उसकी विश्वसनीयता खत्म हो जाती है।

इससे न केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसकी साख कम होती है, बल्कि उसकी अपनी जनता का भरोसा भी डगमगाता है। भारत की उन्नत रक्षा प्रणालियां और त्वरित प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि वह किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि इस प्रकार की प्रतिक्रिया से तनाव कम होने की जगह बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- India Pakistan War Situation: परमाणु हमला हुआ तो खुद को रेडिएशन से कैसे बचाएं, जानिए क्या हैं तरीके?

First published on: May 10, 2025 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें