पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं और उन्हें पकड़ने या मार गिराने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस, सेना और CRPF के संयुक्त ऑपरेशन में दोनों को गिरफ्तार किया गया। मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई मतलहामा चौक, थोकरपोरा, कैमोह में एक चेकपॉइंट निरीक्षण के दौरान की गईं। पकड़े गए लोगों की पहचान बिलाल अहमद भट (पुत्र अब्दुल सलाम भट) और मोहम्मद इस्माइल भट (पुत्र गुलाम मोहम्मद भट) के रूप में हुई है, जो दोनों थोकरपोरा, कैमोह के निवासी हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्तौल, पिस्तौल की 25 राउंड गोलियां और पिस्तौल की दो मैगजीन बरामद की गईं। पुलिस स्टेशन कैमोह में संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
असम पुलिस की कार्रवाई
पहलगाम आतंकवादी हमले को सही ठहराने वालों पर असम सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएम ऑफिस की तरह से बताया कि 10 व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने और आतंकवाद को उचित ठहराने या समर्थन देने वाले सख्स की तुरंत जानकारी देने की अपील की है।