---विज्ञापन---

देश

UK से लेकर US तक…पहलगाम आतंकी हमले पर दुनियाभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा, प्रवासी भारतीयों ने संभाला मोर्चा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में दुनियाभर में आक्रोश है। दिल्ली में व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद का आह्वान किया, जिसका कई संगठनों ने समर्थन किया। कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं और कैंडल मार्च निकाले गए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कश्मीरी पंडितों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। वहीं, अब विदेशों में बसे भारतीयों ने भी शनिवार और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 25, 2025 17:38
protest and Kashmir silent Bandh against heinous attack in Pahalgam
पहलगाम में हुए जघन्य हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में देश के साथ-साथ दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। पहलगाम हमले के खिलाफ दुनियाभर में बसे भारतीयों ने मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार (26 अप्रैल) और रविवार (27 अप्रैल) को दुनिया के कई देशों में पाकिस्तान के खिलाफ भारतवंशी प्रदर्शन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, ये प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, अमेरिका और ब्रिटेन में शनिवार और रविवार में से किसी एक दिन या फिर दोनों दिन विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान स्थित रूसी दूतावास ने की ये अपील

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में स्थित रूसी दूतावास ने रूसी यात्रियों को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। रूसी दूतावास ने एक्स पोस्ट में लिखा, पाकिस्तान-भारत संबंधों में नए दौर की तल्खी और कई अधिकारियों की ओर से की जा रही आक्रामक बयानबाजी को देखते हुए, हम अनुशंसा करते हैं कि रूसी नागरिक स्थिति के स्थिर होने तक अस्थायी रूप से पाकिस्तान की यात्रा करने से बचें।’

हमले के विरोध में गुस्से से धधक रही दिल्ली

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 27 पर्यटकों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। कहीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तो कहीं पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया गया। आजादपुर मंडी ने 26 अप्रैल (शनिवार) को सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे के लिए मंडी बंद रखने की घोषणा की है। मंडी के आढ़तियों ने बंद में सहयोग देने की अपील की है।

पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

टिंबर मर्चेट एंड ट्रेडर्स एसोएिशन, लोनी रोड के प्रधान मनीष मित्तल ने बताया कि पहलगाम में हुई टूरिस्टों की हत्या से मार्केट का हर एक कारोबारी दुखी है। इस नरसंहार के प्रति अपना विरोध जाहिर करने के लिए सभी कारोबारियों ने स्वेच्छा से अपना कारोबार बंद रखने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।

जयपुर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

जुमे की नमाज के बाद आज देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय ने इस कायराना हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मुसलमानों ने पहलगाम हमले के खिलाफ आवाज उठाई। जयपुर में सुभाष चौक स्थित शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद नाजिश अकबर काजमी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया और सुभाष चौक सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस हमले का जल्द से जल्द बदला लेने की मांग की।

घाटी में आतंकवाद के खिलाफ चौतरफा विरोध-प्रदर्शन

कश्मीर घाटी में महिलाओं और बच्चों ने निर्दोष पर्यटकों की बर्बर हत्या के खिलाफ एक लंबी विरोध रैली का आयोजन किया। साथ ही नफरत के खिलाफ बुलंद आवाजों का समर्थन करने की अपील की।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 25, 2025 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें