जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में अपने पिता को आंखों के सामने खोने वाले युवक ने कुछ चौंकाने वाली बातें बताई हैं। युवक का कहना है कि हमले में कुछ नाबालिग आतंकी भी शामिल थे। उन लोगों के सिर पर कैमरे लगे थे, जिन्होंने हमले के दौरान सेल्फी भी ली थीं। बता दें कि बैसरन घाटी दक्षिण कश्मीर में पड़ती है, जिसको ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों और 2 स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि इस हमले में इंदौर के सुशील नथानियल (58) मारे गए थे। हालांकि हमले में उनकी पत्नी और बेटा बच निकले। बेटे ने दावा किया है कि उनके सामने आतंकियों ने 6 लोगों की जान ली।
यह भी पढ़ें:चीख पुकार के बीच निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी, पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने
सुशील नथानियल अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में मैनेजर के तौर पर काम करते थे। यह इलाका इंदौर से 200 किलोमीटर दूर है। वे अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए कश्मीर गए थे। आतंकी हमले में सुशील की मौत हो गई थी। आतंकियों ने उनकी 35 साल की बेटी आकांक्षा को भी पैर में गोली मारी, जो घायल हैं। इस दौरान उनकी 54 साल की पत्नी जेनिफर और 25 साल का बेटा ऑस्टिन उर्फ गोल्डी किसी तरह सुरक्षित बच निकले।
Indore, Madhya Pradesh: Deceased Sushil Nathaniel’s son says, “The police and army presence should be increased, as Pahalgam is a popular tourist spot. The terrorists were asking people if they were Muslim. Those who couldn’t answer or recite the Kalma were shot, including six… pic.twitter.com/Qx9dsiRMVX
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) April 24, 2025
मेरे सामने किया 6 लोगों का कत्ल
ऑस्टिन के अनुसार आतंकियों के साथ 4 नाबालिग लड़के थे, जिनकी उम्र 15-15 साल थी। वे हमले के दौरान सेल्फी ले रहे थे, उनके सिर पर कैमरे लगे थे। पिता की मौत के बाद उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऑस्टिन के अनुसार आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछा और गोली मारी। कुछ लोगों ने मुस्लिम होने की बात कही तो आतंकियों ने उनको कलमा पढ़ने के लिए कहा। इस दौरान जिस शख्स ने कलमा पढ़ा, आतंकियों ने उसकी मुस्लिम होने के लिए पुष्टि करने के लिए कपड़े तक उतरवाए। ऐसे में जो शख्स मुस्लिम नहीं मिला, उसे गोली मार दी गई। मेरे सामने ही आतंकियों ने 6 लोगों का कत्ल किया।
सेना की तैनाती की जरूरत
ऑस्टिन ने मांग की कि कश्मीर में सेना और पुलिस की अधिक तैनाती किए जाने की जरूरत है, ताकि निर्दोष लोग हमलों का शिकार न हों। नथानियल को गुरुवार को जूनी इंदौर कैथोलिक कब्रिस्तान में दफनाया गया है। इस दौरान उनके रिश्तेदार भी मौजूद रहे। मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे।
यह भी पढ़ें:G7 का इकलौता देश, जिसने पहलगाम आतंकी हमले पर नहीं दिया रिएक्शन; सवालों के घेरे में चुप्पी