पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6 मई को देर रात एयरस्ट्राइक कर इसका बदला ले लिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक में कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। इसमें भारी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। खुद पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकार किया है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) समते कई देशों के राजनयिकों ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 6 मई रात 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 1 बजकर 25 मिनट तक चला। इस दौरान पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी अड्डे पर तबाह किए गए। इस ऑपरेशन के बाद दुनिया भर से रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है।
क्या कहा एस जयशंकर ने?
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से बात करके अच्छा लगा। सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई।’
Good to speak to PM & FM @MBA_AlThani_ of Qatar.
Discussed India’s targeted and measured response to deter cross-border terrorism.
---विज्ञापन---🇮🇳 🇶🇦
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025
अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों से की बात
एयर स्ट्राइक के कुछ घंटे बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की और दोनों देशों को बातचीत के रास्ते खुले रखने और तनाव बढ़ने से बचने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक्स पोस्ट पर कहा, ‘आज दोपहर की शुरुआत में मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की। उन्होंने दोनों से बातचीत की लाइनें खुली रखने और तनाव से बचने का आग्रह किया।’
Earlier this afternoon, @SecRubio spoke to the national security advisors from India and Pakistan. He urged both to keep lines of communication open and avoid escalation.
— Department of State (@StateDept) May 7, 2025
NSA अजीत डोभाल ने दुनियाभर में अपने समकक्षों से की बात
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए हमलों की जानकारी भारत ने कई देशों को दी है। भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने कई देशों के एनएसए से बात की और उन्हें घटनाक्रम की जानकारी दी। एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एनएसए से फोन पर बात की। अजीत डोभाल ने ब्रिटेन के एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी अरब के एनएसए मुसैद अल ऐबन, यूएई एनएसए एचएच शेख तहनून, यूएई के एनएससी के महासचिव अली अल शम्सी और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो से भी बात की है। डोभाल ने रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार को भी फोन कर मामले की जानकारी दी। भारत ने बताया कि उसने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। पाकिस्तान की सेना और आम जनता पर अटैक नहीं किया गया।
9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक
भारतीय सशस्त्र बलों ने एक समन्वित अभियान में विशेष सटीक हथियारों का उपयोग करते हुए 9 आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित पाकिस्तान में 4 और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में 5 ठिकाने शामिल हैं। इस अभियान को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।