---विज्ञापन---

देश
live

Operation Sindoor Live Updates: पीएम मोदी से मिले बीएसएफ के डीजी, सीमा पर हालात को लेकर दी जानकारी

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंक के 9 ठिकाने को ध्वस्त किया है।  पढ़ें इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट। 

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 7, 2025 18:51
Operation Sindoor

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर धावा बोल दिया है। भारतीय सेना ने आतंक के 9 ठिकानों को निशाना बनाया है। सेना की तरफ से इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि “कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू -कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।”

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि इस कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन करने और ध्वस्त करने के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। पढ़ें इस ऑपरेशन से जुड़ी पल-पल की अपडेट।

---विज्ञापन---

18:46 (IST) 7 May 2025
पीएम मोदी से मिले बीएसएफ डीजी

बीएसएफ के डीजी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। बीएसएफ के डीजी ने 1 घंटे तक पीएम मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान डीजी ने मौजूदा हालातों को लेकर जानकारी दी।

18:45 (IST) 7 May 2025
पाकिस्तान ने एक्शन लिया तो करारा जवाब दिया जायेगा- भारत

भारत ने 13 राजदूतों को Operation Sindoor पर विदेश मंत्रालय में ब्रीफिंग दी गई। स्पष्ट किया गया कि अब भारत कोई एक्शन नहीं लेगा लेकिन अगर पाकिस्तान ने एक्शन लिया तो करारा जवाब दिया जायेगा। सवाल किया गया की क्या मस्जिदों पर भारत ने हमला किया जिस पर बताया गया की कई कैंप कम्प्लेक्स जैसे थे जिनमें मस्जिद भी थे लेकिन मस्जिद को टारगेट नहीं किया गया।

14:21 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग

Operation Sindoor Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया।

14:20 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: राष्ट्रपति से पीएम की मुलाकात

Operation Sindoor Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।

14:18 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: मीटिंग हुई शुरू

Operation Sindoor Live Updates: अमित शाह की अध्यक्षता में शुरू हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जुड़े कई राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े हैं।

13:41 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: सिंदूर का अपमान किया- शंकराचार्य

Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'सिंदूर हमारा गौरव है। जब हमारी माताएं और बहनें इसे लगाती हैं। आपने सिंदूर का अपमान किया, स्वाभाविक है कि आपने सिंदूर को मिटाने की कोशिश की है। हमारी सरकार ने इस सिंदूर के नाम पर एक ऑपरेशन शुरू किया है और अब आपको पता चलेगा कि इस सिंदूर में क्या पराक्रम है।'

13:36 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Live Updates: राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

Operation Sindoor Live Updates: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं।

13:32 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: अमित शाह करेंगे हाई लेवल मीटिंग।

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: 2 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे हाई लेवल मीटिंग। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी मीटिंग होगी। सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

13:26 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई।

12:15 (IST) 7 May 2025
PM Modi Press Conference Live Updates: पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

PM Modi Press Conference Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

12:12 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: सिर्फ टारगेट एरिया पर हमला

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: राजद नेता मनोज कुमार झा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, 'आज शौर्य का दिन है, हमारी सेना कितनी जिम्मेदार है कि उन्होंने आम नागरिकों पर हमला नहीं किया और न ही पाकिस्तानी आर्मी पर हमला किया। सिर्फ टारगेट एरिया पर किया। इसके लिए उन्हें आज प्रणाम करने का अवसर है।'

11:58 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: मस्जिदों पर हमला

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान में मुरीदके के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया, सब कुछ तबाह हो गया।'

11:36 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई है- उमर अब्दुल्ला

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 'जवाब देने का तरीका यही था कि पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया जाए सिर्फ उन जगहों पर हमला किया गया, जहां आतंकी काम करते हैं जिन्होंने पिछले 30-35 साल जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई है, उन्हें निशाना बनाया गया।'

उन्होंने आगे कहा कि 'शुरूआत वहां से हुई यहां से नहीं, अगर वे पहलगाम में हमले नहीं करते, तो ये दिन नहीं आता। हमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था। पहले हमारे पड़ोसी मुल्क को शांत होना पड़ेगा तब यहां से बंदूके नहीं चलेगी।'

11:32 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।'

11:22 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: 25 भारतीय नागरिक और 1 नेपाली नागरिक की हत्या

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, '22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी।

विक्रम मिसरी ने कहा कि 'उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें। यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था।'

11:20 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: हमलों की वीडियो

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: देखिए मीडिया ब्रीफिंग में भारत में हुए आतंकवादी हमलों पर भारत सरकार की प्रस्तुति।

11:17 (IST) 7 May 2025
11:13 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: कहां-कहां पर हमला?

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: आतंकवादी स्थल मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाया गया।

#watch | #operationsindoor | आतंकवादी स्थल मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाया गया। pic.twitter.com/MU4IlP6vU5— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
11:09 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: हमले के वीडियो दिखाए गए

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो दिखाए।

11:08 (IST) 7 May 2025

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, '25 अप्रैल को UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं।'

11:07 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया गया

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, '22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया गया और पूरी तरह से इसे बर्बाद किया गया।'

11:04 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: आतंकियों की टूटी रीढ़

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए यह ऑपरेशन किया गया है।

11:00 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates:POJK में लश्कर को बनाया निशाना

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: सोफिया किरैशी ने कहा कि 'POJK में लश्कर को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए ऑपरेशन किया गया।

10:58 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: आतंकियों को दी जाती थी ट्रेनिंग

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: महमूद जाया कैंप सियालकोट हिजबुल मुजाहिदीन का बड़ा कैंप था, जहां पर कई आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई थी।

10:56 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: कहां पर हुआ हमला?

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: बरनाला कैंप और अब्बास कैंप जहां पर आतंकियों की ट्रेनिंग होती थी। यहां पर हमला किया गया।

10:55 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: न्याय के लिए ऑपरेशन

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: न्याय के लिए ऑपरेशन सिंदूर किया गया। सबसे पहले सवाइनाला कैंप में लश्कर-ए- तैयबा को तबाह किया गया।

10:52 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी बोल रही हैं

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए किया गया था।

10:50 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: दुनिया को किया गुमराह

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए जाएंगे। लश्कर-ए- तैयबा ने पहलगाम में हमला करवाया था। उन्होंने कहा कि टूरिस्टों के सिर पर गोली मारी गई।

10:49 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: दंगा फैलाने की मंशा

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: विदेश सचिव मिसरी ने कहा कि 'हमले के पीछे सांप्रदायिक दंगा फैलाने की मंशा थी, आज सुबह सटीक हमले कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।'

10:48 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor Press Conference Live Updates: शांति भंग करने की कोशिश

Operation Sindoor Press Conference Live Updates: विदेश सचिव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने के लिए ये हमला किया गया है। पहलगाम में आतंकियों ने बर्बर हमला किया। उन्होंने कहा कि भारत की कार्रवाई जिम्मेदारी पूर्ण रही।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 07, 2025 04:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें