---विज्ञापन---

देश

Operation Sindoor: ‘ब्लैकआउट, ड्रोन उड़े लेकिन हम डरे नहीं…’, पाकिस्तान की नापाक हरकत पर क्या बोले स्थानीय लोग?

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने 8 मई को भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए। यह अटैक पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में आर्मी और एयरफोर्स के बेस कैंप पर किए गए। उस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों का रिएक्शन सामने आया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 9, 2025 10:13
Operation Sindoor

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल 2025 से ही तनाव बना हुआ है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एयर स्ट्राइक की। इसके बाद बीते दिन पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में आर्मी और एयरफोर्स के बेस कैंप को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। पाक ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल छोड़े। इस हमले के चश्मदीद जम्मू-कश्मीर में रहने वाले स्थानीय लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं, जिनको सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान उनको डरा नहीं पाया है।

सेना पर पूरा भरोसा है

जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि ‘कल रात पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था। इसके बाद ड्रोन उड़ने लगे और पूरी रात गोलीबारी जारी रही। हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हमें अपने प्रधानमंत्री और अपनी सेना पर भरोसा है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारी सेना ने सभी ड्रोन को रोक दिया। हमें अपने देश पर गर्व है। सीमा के पास तनाव है, लेकिन बाकी जगहें सुरक्षित हैं।’

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना में दो फाड़! कौन हैं साहिर शमशाद मिर्जा? आसिम मुनीर के बाद बन सकते हैं PAK के नए सेना प्रमुख

‘उनमें हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं’

दूसरे स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि ‘कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज सुनाई दी। सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें हमारी सेना ने बेअसर कर दिया।’ उन्होंने कहा कि ‘चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘भगवती वैष्णो देवी जम्मू में हैं, इसलिए भी डरने की जरूरत नहीं है।’


नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान में हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है। वे बस इतना ही कर सकते हैं। शख्स का कहना है कि ‘सेना पाकिस्मुंतान को जवाब दे रही है, हमें अपनी सेना पर गर्व है।’ वहीं, तीसरे शख्स का कहना है कि ‘कल रात करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे गए। इसके बाद जवाबी फायरिंग की गई, जो पूरी रात ऐसे ही जारी रही। उनका कहना है कि ‘पाकिस्तान ने जो ये हरकत की है, वह सही नहीं है, लेकिन हम इससे डरे नहीं हैं।’

ये भी पढ़ें: क्या है Harpy ड्रोन सिस्टम? जिसने तबाह किया पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम, चीन को दी टेंशन!

First published on: May 09, 2025 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें