वडोदरा में हुई सोफिया के परिवार के साथ मीडिया ब्रीफिंग ने पूरे देश को गर्व से भर दिया। यह कोई आम ब्रीफिंग नहीं थी, बल्कि एक मां और भाई का गर्व और खुशी से भरा संदेश था। कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि कैसे उनकी बेटी ने देश के लिए आतंकियों को करारा जवाब दिया। यह पल सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन की जानकारी नहीं बल्कि हर भारतीय के दिल में गर्व भरने वाला लम्हा बन गया।
बेटी के बहादुर फैसले पर मां का गर्व
आज वडोदरा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी और भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने देश को भावुक कर देने वाला संदेश दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों ने न केवल आतंकवादियों को जवाब देने की बात की, बल्कि एक बहन, बेटी और सैनिक के रूप में सोफिया की बहादुरी और प्रेरणा को भी सामने रखा। हलीमा कुरैशी ने कहा, “हमने अपनी बहनों और मांओं के सिंदूर का बदला ले लिया है। सोफिया बचपन से ही अपने पिता और दादा की तरह सेना में जाना चाहती थी। वह हमेशा कहती थी कि बड़ी होकर फौज में जाएगी।” उनकी बातों में गर्व और खुशी दोनों साफ झलक रहे थे।
#WATCH | Vadodara, Gujarat | Col Sofiya Qureshi briefed the media today on #OperationSindoor. Her mother, Halima Qureshi, says, “We have avenged the sindoors of our sisters and mothers… Sofiya wanted to follow in the footsteps of her father and grandfather, who were also in the… pic.twitter.com/1ZmtVD5Wn4
— ANI (@ANI) May 7, 2025
---विज्ञापन---
सोफिया के भाई ने क्या कहा
भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने भावुक होकर कहा, “वो मेरी आदर्श है। हमने बदले की भावना बहुत समय से अपने दिल में रखी थी, लेकिन इस तरह का जवाब मिलेगा, यह कभी सोचा नहीं था और जब मीडिया के सामने हमारी बहन खुद सेना का चेहरा बनकर खड़ी हुई, तो हमारे लिए यह गर्व और आश्चर्य दोनों का क्षण था।” उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए न केवल एक ऑपरेशन की जानकारी दी गई, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश था कि देश की बेटियां अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक भूमिका में हैं।
#WATCH | Vadodara, Gujarat | Col Sofiya Qureshi briefed the media today on #OperationSindoor. Her brother, Mohammed Sanjay Qureshi, says, “She is my idol… We had been waiting for a long time for revenge. But we could never have expected such revenge, or for the press conference… pic.twitter.com/vwzNaHnAtW
— ANI (@ANI) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर से दिया आतंकियों को करारा जवाब
ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद किया गया जवाबी हमला था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और PoJK में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इस ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ उन महिलाओं के सम्मान में रखा गया, जिनके पति इस हमले में मारे गए। पहली बार भारत की दो महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायुसेना) ने मिलकर इस ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व किया।
देश की बेटियां अब सिर्फ रक्षा नहीं, जवाब भी दे रही हैं
कर्नल सोफिया कुरैशी का सैन्य सफर प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने 2016 में पहली महिला अधिकारी के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने वायुसेना में हेलिकॉप्टर उड़ाने में अपनी खासियत दिखा दी है। लेकिन आज का दिन इसलिए बहुत खास रहा क्योंकि एक मां और एक भाई मीडिया के सामने आए और देश को बताया कि अब देश की बेटियां सिर्फ हमारी रक्षा ही नहीं करतीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर जवाब भी देना जानती हैं। यह सिर्फ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं थी, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का एक बड़ा पल था।