---विज्ञापन---

देश
live

Operation Sindoor LIVE Updates: जैसलमेर से लेकर अमृतसर तक भारत ने गिराए पाकिस्तानी ड्रोन, दिया मुंहतोड़ जवाब

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत पर ड्रोन-मिसाइल अटैक किया। पाकिस्तानी सेना ने 3 राज्यों में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलाबारी, ड्रोन अटैक किया, जिसका भारतीय सेना ने भी लाहैर-कराची तक मिसाइल दाग कर मुंहतोड़ जवाब दिया।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 10, 2025 00:24
Operation Sindoor

Operation Sindoor 2.0: भारत और पाकिस्तान के बीच अब जंग के हालात बन गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक की तो पाकिस्तान बौखला गया। गुरुवार रात को पाकिस्तानी सेना ने भारत पर ड्रोन-मिसाइल अटैक किया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आसमान से समुद्र तक पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार किया। आज 9 मई दिन शुक्रवार के पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

00:23 (IST) 10 May 2025

भारतीय सेना ने जैसलमेर में 9 और अमृतसर में करीब 15 ड्रोन मार गिराए। भारत ने पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया। जम्मू कश्मीर में अब भी जवाबी कार्रवाई चल रही है।

Indian Army is retaliating strongly opposite the Jammu sector in view of the drone attacks on Indian cities by the Pakistan Army along the Line of Control (LoC) and International Border (IB): Defence sources pic.twitter.com/JvmsDad7iL— ANI (@ANI) May 9, 2025
23:47 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: 26 जगहों पर देखे गए ड्रोन, तीन लोग घायल

उत्तर में बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं। इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं। इसके साथ ही पंजाबा के फिरोजपुर में तीन नागरिक घायल हो गए हैं।

22:56 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में पंजाब का एक परिवार घायल

22:38 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक खत्म

प्रधानमंत्री आवास पर एक बड़ी बैठक चल रही थी। जिसमें भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी शामिल थे। अब यह बैठक खत्म हो गई है।

21:45 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हाई लेवल बैठक

21:27 (IST) 9 May 2025
पाकिस्तान ने फिर किया ड्रोन से हमला

पाकिस्तान पठानकोट में ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने सभी ड्रोन को मार गिराए। राजौरी में भी भारतीय सेना ने ड्रोन को मार गिराया है। अमृतसर के खासा के पास पाकिस्तान ने ड्रोन दागे हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दे रही है।

21:23 (IST) 9 May 2025
जैसलमेर के पोकरण में पाकिस्तान ने फिर किया हमला

जैसलमेर के पोकरण में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन अटैक किए गए हैं। जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया।

20:45 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: पंजाब के कई जिलों में पूरी तरह ब्लैकआउट, सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन

पठानकोट से लेकर फाजिल्का तक पंजाब के साथ लगते जिलों में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है। इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारण,फिरोजपुर ओर फाजिल्का शामिल हैं।

राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है। भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

20:15 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: पठानकोट में ब्लैकआउट

अंधेरा होने के बाद से ही एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई है। जम्मू के कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया गया है और साथ ही साथ पठानकोट को भी ब्लैकआउट कर दिया गया है।

19:12 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: उरी में फिर शुरू हुई गोलीबारी, बजा सायरन

भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति उरी में एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई है। जम्मू एयरपोर्ट के पास सायरन भी बजाया गया है। सायरन बजने के बाद दुकानों को बंद कर दिया गया है।

19:11 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, हुई बैठक

भारत पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा में बड़ी बैठक हुई है। इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी शामिल थे।

18:50 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: तुर्की के ड्रोन से भारत पर हम;ले की कोशिश, कर्नल कुरैशी ने दी अहम जानकारी

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर MEA की तरफ से ब्रीफिंग दी गई। इस दौरान कर्नल कुरैशी ने यह बताया कि पाकिस्तान की तरफ भारत पर हमला करने के लिए भेजे गए ड्रोन के मलबे की जांच की गई, तो पता चला कि ये तुर्की (असिसगार्ड का सोंगर ड्रोन) निर्मित हैं और पाकिस्तान इनका उपयोग कर रहा था। ड्रोन के मलबे को एकत्रित कर जांच की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

18:47 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: PM आवास पर चल रही बड़ी बैठक

प्रधानमंत्री आवास पर तीनों सेना अध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की बैठक चल रही है।

18:38 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: सेना की कार्रवाई पर क्या बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत?

16:17 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: गुजरात में पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गुजरात पुलिस ने 15 मई तक पटाखा जलाने, ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि किसी भी समारोह में ड्रोन और पटाखों का इस्तेमाल 15 मई तक नहीं किया जायेगा।

16:03 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: राजस्थान के हनुमानगढ़ में हाई अलर्ट

भारत -पाक के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले में हनुमानगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। हनुमानगढ़ जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। जिला स्तर के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द का दिए गए हैं। कलक्टर ने कहा- मुख्यालय छोड़ने से पहले अनुमति जरूरी है। जिला कलक्टर एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक कानाराम ने ये आदेश जारी किए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपदा जैसी स्थिति में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

15:46 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: शाम 5.30 बजे MEA की ब्रीफिंग, हालात पर दी जाएगी जानकारी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रात में पाकिस्तान की तरफ से हमले की कोशिश और भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर शाम साढ़े 5 बजे MEA की तरफ से ब्रीफिंग की जाएगी।

15:39 (IST) 9 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: रेलवे में जारी हुआ अलर्ट, जीआरपी / आरपीएफ चला रहे चेकिंग अभियान

भारत - पाक तनाव के बीच रेलवे में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं लोको पायलट को अलर्ट मोड पर रखा गया है। रेलवे स्टेशन/ रेलवे ट्रैक / ट्रेनों में चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सरकार के किसी भी निर्देश पर रेल कर्मचारी 24 घंटे तैयार रहेंगे। जीआरपी / आरपीएफ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहे हैं।

14:36 (IST) 9 May 2025
आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए बड़ा क़दम

Operation Sindoor LIVE Updates: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पंजाब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि सीमा पर 9 एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात होंगे। पाकिस्तान की साजिश नाकाम करने को पंजाब तैयार है। हाईटेक सिस्टम से बॉर्डर की निगरानी होगी।

13:53 (IST) 9 May 2025
जेपी नड्डा ने हेल्थ सर्विसेज का रिव्यू किया

Operation Sindoor LIVE Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज सभी हेल्थ सेंटर्स में सुविधाओं पर रिव्यू मीटिंग की। मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों ने उन्हें अपडेट दिया कि कंट्रोल सेंटर से पूरी निगरानी की जा रही है। बैठक में देशभर के सभी अस्पतालों के डॉक्टर, प्रशासन अधिकारी और हेल्थ फैसेलिटीज देने वाले शामिल हुए।

13:30 (IST) 9 May 2025
जम्मू कश्मीर में बॉर्डर से हटाए गए लोग

Operation Sindoor LIVE Updates: पाकिस्तान के अटैक के बाद जम्मू कश्मीर में बॉर्डर से लोगों को हटाया जा रहा है। लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है। रेलवे ने भी उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें भी दौड़ाएगा।

12:58 (IST) 9 May 2025
गृह मंत्री के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग

Operation Sindoor Live Updates: गृह मंत्रालय के साउथ ब्लॉक में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने अहम मीटिंग की। करीब 2 घंटे चली बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के प्रमुखों और डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO), BSF के प्रमुख भी मौजूद रहे। बैठक में पाकिस्तान से तनाव के हालात पर आगे की कार्रवाई के प्लान पर चर्चा हुई।

12:16 (IST) 9 May 2025
बठिंडा में मिसाइल अटैक नाकाम

Operation Sindoor Live Updates: बठिंडा के तुंगवली ओर बीर तालाब में पाकिस्तान द्वारा कल रात मिसाइल अटैक किया गया, जिसको नाकाम किया गया। बठिंडा के बीड़ तालाब की गली नंबर 4 में दरगाह के पास मिसाइल जैसा हथियार मिला,जो देखने में बड़े ड्रम से भी ज्यादा बड़ा नजर आ रहा है, जिसको भारतीय सेना ने आसमान में ही उड़ा दिया था। सेना के जवानों ने आज इसे डिफ्यूज करके कब्जे में लिया।

12:04 (IST) 9 May 2025
पंजाब में बॉर्डर जिलों में जाएगी मंत्रियों की टीम

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के हमले के बाद पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी में जुट गई है। आज कैबिनेट बैठक के बाद 10 मंत्री बॉर्डर जिलों का दौरा करेंगे। वे अस्पताल, फायर स्टेशन, राशन और इमरजेंसी सेवाओं की जांच करेंगे। मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे, जबकि कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह जानकारी पंजाब CMO ने दी है।

11:27 (IST) 9 May 2025
पाकिस्तान पर भारत का ड्रोन अटैक

Operation Sindoor Live Updates: भारत ने पाकिस्तान पर एक और ड्रोन अटैक किया है। भारत ने ओकारा कैंट के पास अटैक किया, जिसमें काफी नुकसान होने की खबर है।

10:59 (IST) 9 May 2025
ICAI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के एग्जाम टाले

Operation Sindoor Live Updates: भारत पाकिस्तान में तनाव को देखते हुए ICAI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के एग्जाम टाल दिए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मौजूदा हालात को देखते हुए CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC के एक्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं। मई ​​2025 सेशन के एग्जाम 9 से 14 मई तक होने थे।

10:30 (IST) 9 May 2025
रेलवे दौड़ाएगा 3 स्पेशल ट्रेनें

Operation Sindoor Live Updates: भारतीय रेलवे पाकिस्तान के साथ मौजूदा हालात को देखते हुए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें दौड़ाएगा। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का काफिला भी उधमपुर के रास्ते जम्मू की ओर रवाना हो गया। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला कल रात जम्मू शहर और अन्य जिलों में पाकिस्तानी हमलों की नाकाम कोशिश के बाद हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:क्या भारत की एयर स्ट्राइक पर पलटवार करेगा पाकिस्तान? जंग छिड़ने के संकेत देते 4 सवाल

09:59 (IST) 9 May 2025
चंडीगढ़ में हवाई हमले का खतरा

Operation Sindoor Live Updates: चंडीगड़ में एयरफोर्स स्टेशन पर हवाई हमला होने का अलर्ट है। चंडीगढ़ में सायरन बज रहे हैं और लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है। DC चंडीगढ़ ने आदेश जारी करके लोगों को अलर्ट कर दिया है और सहयोग करने की अपील की है।

09:40 (IST) 9 May 2025
अमृतसर में बॉर्डर से सटे गांव में ड्रोन अटैक

Operation Sindoor Live Updates: आज सुबह अमृतसर के बॉर्डर से सटे गांव रामपुरा में पाकिस्तान ने हमला किया, जिसको भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसी गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति को भी सुरक्षा एजेंसियों ने काबू किया है, जिससे पूछताछ चल रही है। गौरतलब है कि यह गांव बिल्कुल भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर है। करीब 4.54 बजे दागी गई पाकिस्तान की ओर से भारत के पंजाब के रिहायशी क्षेत्र को निशाना बनाया।

09:10 (IST) 9 May 2025
अमृतसर DPRO ने जारी की एडवाइजरी

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के हमले के बाद अमृतसर DPRO ने एडवाइजरी जारी की है कि सभी नागरिक घर के अंदर रहें। खिड़कियों से दूर रहें। लाइटें बंद रखें। खिड़कियों के पर्दे खींचे रखें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सशस्त्र बल काम कर रहे हैं। घर के अंदर रहकर उन्हें सहयोग करें।

First published on: May 09, 2025 06:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें