---विज्ञापन---

बाढ़ के पानी में बहकर जलपाईगुड़ी आ गया मोर्टार, बच्चे खिलौना समझकर लाए, धमाके से दो मासूमों की मौत

children brought Mortar as a toy one innocent died due to blast: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मोर्टार फटने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं छह अन्य इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब ताजा जानकारी सामने आई है कि एक और बच्चे की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 11:08
Share :
बाढ़ के पानी में बहकर जलपाईगुड़ी आ गया मोर्टार, बच्चे खिलौना समझकर लाए, धमाके से दो मासूमों की मौत

children brought Mortar as a toy one innocent died due to blast: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मोर्टार फटने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं छह अन्य इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब ताजा जानकारी सामने आई है कि एक और बच्चे की मौत हो गई है। इसके बाद मरने वाले बच्चों की संख्या दो हो गई है। वहीं, पांच बच्चे बुरी तरह घायल हैं। इन सभी का जलपाईगुड़ी अस्पताल और उत्तर बंगाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

धमाके से दो मासूमों की मौत, पांच घायल

एएनआई के अनुसार, देर रात ये बच्चे तीस्ता नदी के पास लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गए थे। यहां पर इन्हें नदी में तैरता हुआ एक मोर्टार मिला और वो खिलौना समझकर घर ले आए थे। जिसके बाद जलपाईगुड़ी के क्रांति ब्लॉक के चापाडांगा में मोर्टार फटने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो थी। इसके कुछ समय बाद एक और बच्चे की मौत की खबर आमने आई है। जबकि, पांच अन्य घायल हो गए।

---विज्ञापन---

सेना का था मोर्टार

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार है कि मोर्टार शेल सेना का था और पहाड़ियों से बहते हुए बाढ़ के पानी में बहकर आ गया था।

जलपाईगुड़ी के विधायक ने जताया हादसे पर दुख

इस हादसे को लेकर जलपाईगुड़ी के विधायक प्रदीप कुमार बर्मा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सिक्किम से उड़े सेना के मोर्टार शेल को लोगों ने नदी से बाहर निकाला। जब उन्होंने घर जाकर उसे खोलने की कोशिश की तो वह फट गया। घटना में पांच लोग घायल हो गए और एक बच्चे की मौत हो गई। घायलों का इलाज जलपाईगुड़ी सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें