TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

मिजोरम में मतदान केंद्र पर पहुंचा 96 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग लेकिन… वोट देने से कर दिया इनकार, सामने आई बड़ी वजह

Old blind man refused vote in Mizoram: मिजोरम के मतदान केंद्र पर पहुंचे 96 साल के एक नेत्रहीन व्यक्ति ने मिजोरम विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्र के जरिए वोट डालने से इनकार कर दिया।

Old blind man refused vote in Mizoram: देश के 5 चुनावी राज्यों में से दो राज्यों यानी मिजोरम और छत्तीसगढ़ में आज सोमवार की सुबह से ही मतदान का आगाज हो चुका है। सात नवंबर को पहले चरण में मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच मिजोरम के मतदान से जुड़ी हुई एक और तस्वीर निकल कर सामने आ रही है, जहां एक मतदान केंद्र पर पहुंचे 96 साल के एक नेत्रहीन व्यक्ति ने मिजोरम विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्र के जरिए वोट डालने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: चमत्कार या विज्ञान! यूपी में छात्रा के शरीर पर अचानक दिखने लगा ‘भगवान का नाम’, अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर भी हुए हैरान, VIDEO

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

बैसाखी के सहारे वोट डालने पहुंचे थे बुजुर्ग

आपको बता दें कि मिजोरम के पु जादावला आइजोल स्थित सरोन वेंग-II में मौजूद एक मतदान केंद्र पर नेत्रहीन व्यक्ति वोट डालने पहुंचे थे। इसके साथ ही इस मतदान केंद्र पर 103 वर्षीय व्यक्ति सहित कई वरिष्ठ नागरिकों की ओर से भी मतदान किया गया। मिजोरम से वोटिंग के दिन इस प्रकार की खबरों के सामने आने के साथ ही मतदान को लेकर बुजुर्गों और वरिष्ठ लोगों की ओऱ से दिखाई जा रही सक्रियता मिजोरम में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रही है।

यह भी पढ़ें:  अलीगढ़ में ‘आतंक की शपथ’ लेकर यूपी को दहलाना चाहते थे AMU के छात्र, ISIS की खौफनाक साजिश के खुले राज

मिजोरम में 11 बजे तक हुआ 27.72 प्रतिशत

 

मिजोरम में आज विधानसभा चुनावों के मतदान के दिन लोग अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, मिजोरम में 11 बजे तक 27.72 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। साथ ही मिजोरम के सीएम जोरामथांगा ने भी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। आपको बता दें कि मिजोरम की सभी 40 सीटों पर 174 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने में लगे हुए हैं, जिसमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मिजोरम में 8 लाख से अधिक मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं। मतदान के लिए मिजोरम में कुल 1216 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।

(https://www.udenar.edu.co/)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.