---विज्ञापन---

देश

मौत से पहले बचा ली 60 की जान, इस ड्राइवर को लोग कर रहे सलाम

Odisha Bus Driver Heart Attack News : ओडिशा में एक ड्राइवर ने अपनी मौत से पहले गाड़ी में सवार यात्रियों की परवाह की और सभी की जान बचा ली।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jan 30, 2024 19:51
bus driver heart attack
ओडिशा में चली बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक।

Odisha Bus Driver Heart Attack News : ओडिशा में एक दुखद घटना सामने आई है। एक ड्राइवर के सामने मौत खड़ी थी, लेकिन उसने पहले 60 लोगों की जिंदगी को बचाना जरूरी समझा। सीने में तेज से दर्द उठा और बेहोश होने वाला था, लेकिन मरने से पहले ड्राइवर ने 60 लोगों की जान बचा दी। लोग अब इस ड्राइवर को सलाम कर रहे हैं।

यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले की है। एक बस पश्चिम बंगाल से बालासोर के पंचलिंगेश्वर मंदिर जा रही थी, जिसमें 60 पर्यटक सवार थे। रास्ते में पातापुर चक के पास चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। ड्राइवर के सीने में दर्द होने लगा। इस पर बस ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ी कर दी और फिर वह बेहोश हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : होटल में खाना खाने पहुंचे शख्स को आया हार्ट अटैक, बैठे-बैठै निकल गई जान

ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान

---विज्ञापन---

इस तरह ड्राइवर ने अपनी मौत से पहले 60 यात्रियों की जान बचा ली। इसके बाद बस में सवार यात्रियों ने स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर की पहचान शेख अख्तर के रूप में हुई।

ड्राइवर बस नहीं रोकता तो हो सकता था बड़ा हादसा

इसे लेकर बस के एक यात्री अमित दास ने कहा कि चलती बस के दौरान अचानक से ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई। बेहोश होने से पहले उसने बस को सड़क किनारे रोक दिया। ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार लोगों की जान बची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

First published on: Jan 30, 2024 07:46 PM

संबंधित खबरें